पाकिस्तान में पट्रोल मिलना हुआ बंद, कंगाली से बेहद बुरा हाल, बड़े-बड़े शहरों में सूखे दर्जनों पट्रोल पंप

ATV की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के साथ-साथ गुजरांवाला, फैसलाबाद में भी बुरा हाल है। पेट्रोल की सप्लाई में कमी के चलते कई पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने पंप बंद कर दिए हैं।

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 9, 2023 1:38 PM IST / Updated: Feb 09 2023, 07:12 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। अब पड़ोसी मुल्क में पेट्राेल तक मिलना बंद हो गया है, बड़े-बड़े शहरों में दर्जनों पेट्रोल पंप सूख गए हैं। अकेले लाहौर में ही 450 में से 70 पेट्रोल पंप पूरी तरह सूख चुके हैं और उन्हें बंद कर दिया गया है।

बड़े-बड़े शहरों में ठहरे पहिए

Latest Videos

ATV की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के साथ-साथ गुजरांवाला, फैसलाबाद में भी बुरा हाल है। पेट्रोल की सप्लाई में कमी के चलते कई पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने पंप बंद कर दिए हैं, जिससे वाहनों के पहिए ठहरने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों का यही हाल है। यहां की तेल कंपनियां पाकिस्तान के भयानक आर्थिक संकट की वजह से बर्बादी की कगार पर हैं। कहा जा रहा है कि 1947 में विभाजन के बाद ये पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़ा आर्थिक संकट है।

महंगे में बेचने के लिए भी बंद किए पंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आर्थिक संकट के बीच कई अफवाहों ने और मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। अफवाहें ये थीं कि पेट्रोल के दा और ज्यादा बढ़ने वाले हैं, जिसके चलते कई बड़े पेट्रेाल डीलर्स ने सप्लाई बंद कर दी, जिससे वे आगे बढ़े हुए दामों में ईधन बेच सकें। इससे कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं। पाकिस्तान में पेट्रोल औसतन 250 रु के ऊपर बिक रहा है, इसी बीच ये अफवाह उड़ी थी कि जल्द ही दाम 300 रु लीटर हो सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति देखी जाए तो ये अफवाह सच भी साबित हो सकती है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts