पाकिस्तान में पट्रोल मिलना हुआ बंद, कंगाली से बेहद बुरा हाल, बड़े-बड़े शहरों में सूखे दर्जनों पट्रोल पंप

Published : Feb 09, 2023, 07:08 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 07:12 PM IST
pakistan petrol pumps closed

सार

ATV की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के साथ-साथ गुजरांवाला, फैसलाबाद में भी बुरा हाल है। पेट्रोल की सप्लाई में कमी के चलते कई पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने पंप बंद कर दिए हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। अब पड़ोसी मुल्क में पेट्राेल तक मिलना बंद हो गया है, बड़े-बड़े शहरों में दर्जनों पेट्रोल पंप सूख गए हैं। अकेले लाहौर में ही 450 में से 70 पेट्रोल पंप पूरी तरह सूख चुके हैं और उन्हें बंद कर दिया गया है।

बड़े-बड़े शहरों में ठहरे पहिए

ATV की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के साथ-साथ गुजरांवाला, फैसलाबाद में भी बुरा हाल है। पेट्रोल की सप्लाई में कमी के चलते कई पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने पंप बंद कर दिए हैं, जिससे वाहनों के पहिए ठहरने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों का यही हाल है। यहां की तेल कंपनियां पाकिस्तान के भयानक आर्थिक संकट की वजह से बर्बादी की कगार पर हैं। कहा जा रहा है कि 1947 में विभाजन के बाद ये पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़ा आर्थिक संकट है।

महंगे में बेचने के लिए भी बंद किए पंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आर्थिक संकट के बीच कई अफवाहों ने और मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। अफवाहें ये थीं कि पेट्रोल के दा और ज्यादा बढ़ने वाले हैं, जिसके चलते कई बड़े पेट्रेाल डीलर्स ने सप्लाई बंद कर दी, जिससे वे आगे बढ़े हुए दामों में ईधन बेच सकें। इससे कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं। पाकिस्तान में पेट्रोल औसतन 250 रु के ऊपर बिक रहा है, इसी बीच ये अफवाह उड़ी थी कि जल्द ही दाम 300 रु लीटर हो सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति देखी जाए तो ये अफवाह सच भी साबित हो सकती है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़