वायरल न्यूज, dog and man bow down to lord ganesha video goes viral gajnan festival । भारत सहित दुनियाभर में गणेश पर्व की शुरुआत हो गई है। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, इस दिन भव्य पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगा। वहीं गणेश मंदिरों में भक्तों की आवाजाही बढ़ गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स और कुत्ता बगवान गणेश को प्रणाम करते दिख रहे हैं। इस मौके पर जिस तरह से कुत्ता गणपति बप्पा के प्रति अपनी आस्था दिखा रहा है, वो आपको सरप्राइज कर सकता है।
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लू सफारी पहना शख्स भगवान गजानन के मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर वनती कर रहा है। वहीं इसके ठीक बाजू में कुत्ता भी लंबोदर को दंडवत प्रणाम करके उनमें अपना आस्था दिखा रहा है। कुत्ता और इस शख्स को देखने से लग रहा है कि दोनों अक्सर इस मंदिर में आते हैं। दरअसल कुत्ता का सधा अंदाज देखकर लग रहा है कि वो रोजाना इस मंदिर में आकर विनायक के आगे अपना शीश नवाता है।
पोस्ट पर कॉमेन्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा- बप्पा में आस्था है तो सभी रास्ते खुल जाते हैं । वहीं दूसरे नेटीजन्स ने कहा कि गणपति की कृपा सबपर बराबर बरसती है, चाहे इंसान हो या जानवर ।
दिव्यांग मूर्तिकार की निष्ठा के कायल हुए लोग
इधर एक दिव्यांग का गणेश प्रतिमा निर्माण में पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है। उसका ये डेडीकेशन देखकर लोग उस शख्क की जमकर तारीफ कर रहे हैं । जिस तरह से अपंग होने के बावजूद ये कलाकार बप्पा की मूर्ति में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है, उसे देखकर एक शख्स ने कॉमेन्ट किया- जिसकी गजानन में आस्था है उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।
ये भी पढ़ें-
आग की नदियां, 80 फीट तक लावा, इस Video में दिखेगा खास नजारा