गणपति बप्पा को सीने से लगाकर आखिर क्यों रोया बच्चा, इमोशनल कर देगा Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक बच्चा गणेश विसर्जन के दौरान भावुक हो जाता है और भगवान गणेश को विदा करने से इनकार कर देता है। बच्चे का यह वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 6, 2024 10:16 AM IST / Updated: Sep 06 2024, 03:59 PM IST

वायरल न्यूज, emotional child refuses bid farewell lord ganesha । भारत में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा । हरितालिका तीज के अगले दिन भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। इसके बाद 10 दिनों तक गजानन को घर में स्थापित करके उनकी पूजा- अर्चना करके भक्त उन्हें प्रसन्न करने की कोशिशें करते हैं । अनंत चतुर्देशी पर भगवान गणेश की विदाई की जाती हैं, उन्हें उनके घर जाने के लिए भक्त जलाशयों या नदियों में विसर्जन करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा गणेश विसर्जन के दौरान इमोशनल हो गया । वो गणपति को विदा ही नहीं करना चाहता था।

माई फ्रेंड गणेशा तू रहना साथ हमेशा

@nehafolksinger एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है। बच्चा नदी के किनारे बैठे हैं और मूर्ति विसर्जन के लिए उसके परिजन मंत्रों का जाप कर रहे हैं। वहीं ये बच्चा रोते भी जा रहा है, वहीं मंत्रों का जाप भी करता जा रहा है। बच्चे को यह कहते हुए सुना जा सकता है: 'माई फ्रेंड गणेशा तू रहना साथ हमेंशा।' इस दौरान एक शख्स मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाने के लिए आता है, लेकिन ये किशोर उन्हें फिर छीन लेता है और मूर्ति को कसकर गले लगाकर फिर से रोने लगता है।

Latest Videos

 

 

10 दिनों तक रहेगी गणेश उत्सव की धूम

गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था। यह त्योहार 7 सितंबर को शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा। शनिवार को भक्त भगवान गणेश की मूर्तियों को अपने घरों में लाकर उनकी स्थापना करेंगे। इस दिन भक्त गणपति से प्रार्थना करते हैं और मिठाइयां चढ़ाते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं। वहीं अनंत चतुर्देशी पर बप्पा का विदाई की जाएगा, उन्हें कैलाश लौटने के लिए भक्त अश्रुपूरित विदाई देगें।

ये भी पढ़ें-

आग की नदियां, 80 फीट तक लावा, इस Video में दिखेगा खास नजारा

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'