सार

बेल्जियम के एक फ़ोटोग्राफ़र ने आइसलैंड में हुए ज्वालामुखी विस्फोट की अद्भुत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें सुंधनुक्सगिगर ज्वालामुखी क्रेटर से 80 मीटर तक लावा उठता दिख रहा है।

वायरल न्यूज, stunning images iceland volcanic eruption craters lava erupts । बेल्जियम के फोटोग्राफर ने आइसलैंड में मंत्रमुग्ध कर देने वाले ज्वालामुखी विस्फोट की तस्वीरें शेयर की है। 22 अगस्त को विस्फोट स्थल पर तीन क्रेटर दिखाई दिए। इनमें से एक का लावा 70 से 80 मीटर की ऊंचाई तक उछाल मार रहा था।

सक्रिय ज्वालामुखी से निकल रहा लावा

जर्नलिस्ट मार्को डि मार्को भी आइसलैंड में थे, जहां वह नॉर्दर्न लाइट्स और एक एक्टिव ज्वालामुखीय क्रेटर के मिक्सड वीडियो को कैप्चर किया। उनका वीडियो, का टाइटल था "लाइट्स एंड फाउंटेन्स"। उनके इस क्लिप में लावा फव्वारों की आसमान में उछलते हुए देखा गया। डि मार्को ने बताया कि 22 अगस्त को साइट पर तीन वेंट खुले, जिनमें से एक से 70-80 मीटर ऊंचे लावा फव्वारे निकल रहे थे।

 

View post on Instagram
 

 

ज्वालामुखी विस्फोट ने बनाया खूबसूरत नजारा

 फ़ोटोग्राफ़र marco.d.marcoने हाल ही में आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। जो नेचर की खूबसूरती की एक दुर्लभ झलक पेश करती है। जेरोएन वान निउवेनहोव ने इंस्टाग्राम पर इसकी क्लिप शेयर की गई है। इसमें सुंधनुक्सगिगर ज्वालामुखी क्रेटर ( Sundhnuksgigar volcanic craters ) में चल रहे विस्फोट को दिखाया गया है, ये बीते 15 दिनों से एक्टिव है। ये आइसलैंड, जो अपनी ज्वालामुखी एक्टिविटी के लिए जाना जाता है, यहां 100 से एक्टिव ज्वालामुखी हैं। बता दें कि नॉर्डिक द्वीप देश ( Nordic island country ) में ऐसी घटनाएं होती रहती है।

 

View post on Instagram
 

 

डिफरेंट एंगल से ली गई ज्वालामुखी ती तस्वीरें वैन निउवेनहोव ( Van Nieuwenhove ) ने प्रेस के मेंबर के रूप में यहां पहुंचे थे। उन्होंने यहां मंत्रमुग्ध कर देने वाले पैटर्न बनाते हुए, क्रेटर में बहने वाले पिघले हुए लावा के अट्रेक्टिव फुटेज को कवर करने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया ।  ड्रोन से ली गई तस्वीरों को लगभग 30 मीटर दूर से लिया गया है। वहीं  marco.d.marco ने अपने इंस्टाग्राम पर ये मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं. 

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढ़ें- 

Call Girl के साथ 80% कस्टमर नहीं बनाना चाहते रिलेशन ! वजह खतरनाक