गधे ने कुत्ते को बीच सड़क पर उल्टा लटका दिया, वीडियो में देखिए क्यों हुआ ऐसा

दो कुत्ते एक गधे को परेशान कर रहे थे। बीच सड़क पर गधा कुत्तों की दंबगई बहुत देर तक सहता रहा। कुछ देर बाद उसने उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि दोनों कुत्ते वहां से दुम दबाकर भाग निकले। 

नई दिल्ली।  गधा जितना शांत जानवर है, उतना ही जरूरत पड़ने पर आक्रामक भी हो जाता है। खासकर अपनी सुरक्षा यह पिछले पैर से दुलत्ती मारकर करता है, मगर कई बार यह दांत भी काट लेता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर दो कुत्तों से परेशान एक गधे का धैर्य जब जवाब दे जाता है, तो वह उन्हें जमकर सबक सिखाता है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गधा सड़क पर शांति से घूम रहा है, तभी वहां दो कुत्ते आ जाते है। वे बिना वजह भौंक-भौंककर गधे को परेशान करते हैं। गधा उनसे बचने के लिए कभी इधर, तो कभी उधर भागता है, मगर वे उसे परेशान करना जारी रखते हैं। अचानक गधे को गुस्सा आ जाता है। वह अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर देता है। 

Latest Videos

गधे का गुस्सा देखकर कुत्ते की हालत खराब हो गई 
इसके बाद तो गधा उन दोनों कुत्तों को जो सबक सिखाता है कि वीडियो देखकर मजा आ जाता है। गधे और कुत्ते की लड़ाई का यह वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि गधा सड़क पर तेजी से दौड़ते हुए कुत्ते के पीछे भागता है। कुत्ता भी अपनी जान की खैर मनाते हुए भागने लगता है, मगर नाराज गधा पीछे से जाकर उसकी टांग को अपने मुंह से पकड़ लेता और हवा में उठाकर पटकने लगता है। इसके बाद तो कुत्ते की हालत खराब हो जाती है। 

लाखों लोगों ने देखा वीडियो, यूजर्स बोले- अच्छा मजा चखाया  
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं, हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं। वहीं, सैंकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। यूजर्स का कहना है कि गधा तो दुलत्ती मारने के लिए प्रसिद्ध है, मगर इस वीडियो में कुत्ते को पूंछ से पकड़कर उल्टा लटका दिया। एक यूजर का कहना है कि अब यह कुत्ता अपनी पूरी जिंदगी में कभी किसी और गधे से पंगा नहीं लेगा। एक यूजर ने कहा, दो जानवरों की इस भिड़ंत में कुत्ते को गधे ने अच्छा मजा चखाया।  

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News