Dog Scares Away Leopard. क्या आपने कभी सुना है कि किसी कुत्ते ने तेंदुए को डराकर भगा दिया। भले ही यह बात कुछ अटपटी लगती हो लेकिन यह पूरी तरह से सच है। क्योंकि महाराष्ट्र के अहमदनगर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पालतू कुत्ते ने जंगली तेंदुए को डरा कर भगा दिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और जिसने भी इसे देखा वह पालतू कुत्ते की तारीफ किए बिना नहीं रूक रहा है।
कैसे पालतू कुत्ते ने तेंदुए को डराया
घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा जा सकता है कि एक तेंदुआ घर में घुसने की कोशिश करता है। तभी उसका सामना घर के पालतू कुत्ते से हो जाता है। तेंदुए को देखकर पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगता है और वह तेंदुआ पीछे हटने लगता है। फिर वह मुड़कर पास की झाड़ियों में चला जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो चीते को डराने वाले इस कुत्ते की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कर्नाटक में भी हुई थी ऐसी ही घटना
इसी तरह की एक और घटना इसी साल जनवरी में कर्नाटक में देखने को मिली थी। वह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। तब कर्नाटक के रामनगर में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ घर में घुसने की कोशिश करता है, तभी घर के पालतू कुत्ते से उसकी मुठभेड़ हो जाती है। तब तेंदुए ने कुत्ते पर हमला बोल दिया लेकिन किसी तरह से कुत्ते ने अपनी जान बचा ली। हालांकि इसके बाद वहां से वह तेंदुआ भी भाग खड़ा हुआ था। देश के कुछ और इलाकों में इस तरह की शॉकिंग वीडियो आई है। एक वीडियो तो ऐसा वायरल हुआ था, जिसमें तेंदुआ, कुत्ते की गर्दन पकड़कर उठा ले गया था।
यह भी पढ़ें
Watch Shocking Video: पार्क में दो महिलाओं ने लड़की पर बरसाए लात-घूंसे, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News