Watch Video: घर में घुस रहे तेंदुए को पालतू कुत्ते ने डराया, सीसीटीवी में कैद हुआ हैरतअंगेज वीडियो

महराष्ट्र का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर की रखवाली करने वाले कुत्ते ने एक चीते को डराकर भगा दिया।

Dog Scares Away Leopard. क्या आपने कभी सुना है कि किसी कुत्ते ने तेंदुए को डराकर भगा दिया। भले ही यह बात कुछ अटपटी लगती हो लेकिन यह पूरी तरह से सच है। क्योंकि महाराष्ट्र के अहमदनगर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पालतू कुत्ते ने जंगली तेंदुए को डरा कर भगा दिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और जिसने भी इसे देखा वह पालतू कुत्ते की तारीफ किए बिना नहीं रूक रहा है।

कैसे पालतू कुत्ते ने तेंदुए को डराया

Latest Videos

घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा जा सकता है कि एक तेंदुआ घर में घुसने की कोशिश करता है। तभी उसका सामना घर के पालतू कुत्ते से हो जाता है। तेंदुए को देखकर पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगता है और वह तेंदुआ पीछे हटने लगता है। फिर वह मुड़कर पास की झाड़ियों में चला जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो चीते को डराने वाले इस कुत्ते की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

 

कर्नाटक में भी हुई थी ऐसी ही घटना

इसी तरह की एक और घटना इसी साल जनवरी में कर्नाटक में देखने को मिली थी। वह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। तब कर्नाटक के रामनगर में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ घर में घुसने की कोशिश करता है, तभी घर के पालतू कुत्ते से उसकी मुठभेड़ हो जाती है। तब तेंदुए ने कुत्ते पर हमला बोल दिया लेकिन किसी तरह से कुत्ते ने अपनी जान बचा ली। हालांकि इसके बाद वहां से वह तेंदुआ भी भाग खड़ा हुआ था। देश के कुछ और इलाकों में इस तरह की शॉकिंग वीडियो आई है। एक वीडियो तो ऐसा वायरल हुआ था, जिसमें तेंदुआ, कुत्ते की गर्दन पकड़कर उठा ले गया था।

यह भी पढ़ें

Watch Shocking Video: पार्क में दो महिलाओं ने लड़की पर बरसाए लात-घूंसे, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts