दिल्ली का एक उबर ड्राइवर अपनी कैब को काफी चर्चा में है। उसकी कैब में Wifi से लेकर जूस और स्नैक्स तक बिल्कुल फ्री में मिलता है। इतना ही नहीं पैसेंजर्स को फ्री में दवाईयां भी दी जाती हैं। गरीब बच्चों के लिए इस टैक्सी में एक दानपेटी भी रखी गई है।
वायरस डेस्क : दिल्ली दिलवालों की है...अब तक आपने इस लाइन को सुना होगा लेकिन अब देख भी लीजिए। यहां का एक उबर ड्राइवर (Uber Driver) अपनी दरियादिली की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसने अपने कैब में पैसेंजर के लिए हर वो इंतजाम कर रखा है जो किसी लग्जरी बस और ट्रेन में भी नहीं मिलता है। अब्दुल कादिर नाम के इस कैब ड्राइवर (Delhi Uber Driver) के कैब की खास फैसिलिटी को सोशल मीडिया पर श्यामलाल यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है। अपनी पोस्ट में उसने बताया कि इस टैक्सी में पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध हर सुविधाएं बिल्कुल फ्री हैं।
उबर कैब में Wifi से जूस-स्नैक्स तक फ्री
कादिर की कैब की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पैसेंजर्स की जरूरत का हर सामान करीब-करीब मौजूद है और वो भी बिल्कुल मुफ्त में. इस कैब से सफर करने वालों के लिए ब्रेकफास्ट, पानी की बोतल, टूथपिक, परफ्यूम, छाता, वाईफाई, स्नैक्स ही नहीं दवाइयों का भी इंतजाम है। इस कैब ड्राइवर की उम्र 48 साल है और बताया जा रहा है कि पिछले 7 साल से इसने एक ही राइड कैंसिल नहीं की है।
कैब में रखी है दानपेटी
कैब की पीछे वाली सीट पर सभी सामान रखा गया है। यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि पैसेंजर्स की जरूरत के हर सामान के साथ ही इस कैब में एक दानपेटी भी रखी गई है। यह गरीब बच्चों के लिए है। इस कैब में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कादिर ने दो निर्देश भी दिए हैं। इसका बकायदा बोर्ड भी लगाया गया है। पहले बोर्ड में लिखा है-'हम हर धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं।' दूसरे बोर्ड पर लिखा है- 'विनम्र अपील- हमें एक-दूसरे के प्रति विनम्र रहना है। उन लोगों से प्रेरणा लेनी है, जो समाज के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं।' वहीं, दूसरे साइड वाले बोर्ड पर वाईफाई का पासवर्ड भी लिखा है। इसमें बताया गया है कि कैब की हर सामान का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।
उबर कैब ड्राइवर की तारीफ
इस कैब ड्राइवर को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। उसकी कैब में पैसेंजर्स की फीडबैक के लिए एक डायरी भी रखी गई है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'मुझे भी दिल्ली में इस कैब में बैठने का मौका मिला है। यह गजब का अनुभव था।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है- 'यह सबूत है कि व्यक्ति को अपनी नौकरी से प्यार है।' इसके साथ ही कई और कमेंट्स में कैब ड्राइवर के लिए अच्छी बातें लिखी गई हैं।
इसे भी पढ़ें
Bakra Eid 2023 : सलमान-शाहरुख खान जितना बढ़ गया 'अतीक अहमद' का भाव, बकरीद पर है हाई डिमांड
कम हाइट की वजह से भाव नहीं देती थी लड़कियां, 66 लाख खर्च...अब 6 फीट का गबरू जवान हुआ लड़का