नोएडा में बिलबोर्ड पर लिखा ऐसा मैसेज? पढ़कर लोग हुए बेकाबू- जानें क्यों सोशल मीडिया पर दौड़ रहा हंसी का करंट

Published : Jun 29, 2023, 10:54 AM ISTUpdated : Jun 29, 2023, 10:55 AM IST
noida billboard

सार

नोएडा में एक बिलबोर्ड पर ऐसा मैसेज लिखा है, जिस पढ़कर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मैसेज को ट्वीटर पर भी शेयर किया गया है, जहां हंसी की लहर दौड़ पड़ी है। 

Noida Billboard Message. कई बार कुछ मैसेज ऐसे होते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी फूट पड़ती है। ऐसा ही एक मैसेज इस वक्त नोएडा के बिल बोर्ड पर लिखा है। यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसके बाद इंटरनेट पर हंसी की लहर दौड़ पड़ी है। यह बिलबोर्ड नोएडा के सेक्टर-125 में लगाया गया है। बिल बोर्ड ओखला बर्ड सेंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के ठीक पास है। एक ट्वीटर यूजर ने इसे जब शेयर किया तो लोगों ने हाथों-हाथ ले लिया और जमकर वायरल किया जा रहा है।

नोएडा बिलबोर्ड ने खींचा लोगों का ध्यान

नोएडा के स्थानीय लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन्हें एक बिलबोर्ड पर गजब का माफीनाम पढ़ने को मिला। जिसकी भी नजर बिलबोर्ड की तरफ गई, कोई इसे इग्नोर नहीं कर पाया और मैसेज पढ़ते ही चेहरे पर हंसी छा गई। बिलबोर्ड पर लिखा है आय एस सॉरी संजू, आई विल नेवर हर्ट यू अगेन। तुम्हारी सुश। इस पर बचपन की तस्वीर भी लगी हुई है, जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। जैसे ही इसकी तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की गई, यह तुरंत ही वायरल हो गई। यूजर्स ने खूब मजे लिए और इसे जमकर शेयर किया जा रहा। इतना ही नहीं लोगों के मजेदार कमेंट्स भी पढ़ने को मिल रहे हैं।

 

 

@uDasKapital ने शेयर किया मैसेज

नोएडा के बिजी ओखल बर्ड सेंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के ठीक पास सेक्टर-125 में यह बिल बोर्ड लगा हुआ है। इसे ट्वीटर यूजर @uDasKapital ने अपने हैंडल से शेयर कर दिया। इसके बाद तो इस पर कमेंट्स करने वालों की लाइन लग गई। एक यूजर ने लिखा कि नोएडा ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि तेरी डेडिकेशन भाई। सुष्मिता नाम की यूजर ने लिखा कि डेडिकेशन तो मै हूं हीं, बस अब संजू को ढूंढो। यूजर ने लिखा कि नोएडा कभी किसी को निराश नहीं करता है।

यह भी पढ़ें

ये कैसी मस्ती? मजे के लिए दोस्त को तोप के मुंह में डालकर किया फायर, वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल

 

PREV

Recommended Stories

स्टेज पर दुल्हन का चुपके वाला 'कांड' वायरल, यूजर ने कहा- भाई की तो किस्मत खुल गई
हाईवे पर प्लेन और कार में टक्कर, भयानक घटना का वीडियो वायरल