Watch Shocking Video. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूनाइटेड किंगडम के एक पार्क का है, जहां दो महिलाएं मिलकर एक लड़की को जमकर पीट रही हैं। कभी लात-घूंसो से तो कभी गिराकर दोनों महिलाएं लड़की की पिटाई कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया है और लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लड़की के भाई ने ट्वीट किया यह वीडियो
यूके पार्क में मारपीट का यह वीडियो पीड़ित लड़की के चचेरे भाई ने ट्वीटर पर अपलोड किया है। यूके के लीस्टरशायर पार्क की यह घटना बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं उस लड़की को घसीटकर जमीन पर गिरा देती हैं और उसके बाद लात-घूंसो से पिटाई शुरू कर देती हैं। वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि लड़की के बैग पर भी मारा जाता है, जो कि वह साथ में लेकर पार्क पहुंची थी।
वीडियो शेयर करने वाले ने क्या लिखा
ट्वीटर पर यह वीडियो शेयर करने वाले ने यह घटना मेरी छोटी चचेरी बहन के साथ वीकेंड पर हुआ। दोनों महिलाएं लड़की को भूतों की तरह मार रही हैं। वे लड़की पर कूद जा रही हैं। सभी लोग कृपया इसे शेयर करें ताकि इन पर कार्रवाई हो सके। डायनो नाम ट्वीटर यूजर ने इस घटना का लोकेशन भी शेयर किया है। यह लीस्टरशायर के हूड पार्क की घटना है।
पुलिस ने पार्क में मारपीट का संज्ञान
लीस्टरशायर पुलिस ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और ट्वीट करके कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने कहा कि जो भी महिलाएं इस घटना में शामिल हैं, उनसे बातचीत की जाएगी। पुलिस ने एक नंबर भी जारी किया और लोगों से कहा है कि जो भी लोग महिलाओं को पहचानते हैं, वे पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।
यूजर्स ने घटना को डराने वाला बताया
जिसने भी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा, उसने कहा कि यह घटना डराने वाली है। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही गलत है और महिलाओं को हर हाल में पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए। दूसरे यूजन ने लिखा कि यह गलत हैं और उम्मीद है कि लड़की ठीक होगी।
यह भी पढ़ें
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News