Skateboarding में मास्टर है ये Dog, राइड देखकर दंग रह गए लोग, Watch Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता बड़ी खूबसूरती से स्केटबोर्डिंग करता दिख रहा है। यह कुत्ता ना सिर्फ स्केटबोर्डिंग करता है, बल्कि अपनी मंजिल तक भी पहुँचता है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 30, 2024 4:03 PM IST / Updated: Aug 30 2024, 09:53 PM IST

वायरल न्यूज, dog skateboarding video went viral china clip । पालतू कुत्ते अपने मालिक के साथ रहते- रहते उनकी हरकतों को कॉपी करना भी सीख जाते है। लेकिन यदि पैट डॉग स्केटबोर्डिंग को चलाना सीख जाए तो फिर क्या कहना । सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक डॉग बेहद खूबसूरती से स्केटबोर्डिंग को रन कर रहा है।

बाजार में पूरे डिसिप्लिन के साथ स्केटबोर्ड लेकर चला डॉग

Latest Videos

पेमब्रोक वेल्श कॉर्गी के भरे बाजार राइडिंग देखकर लोग एकदम से चौंक गए। ये डॉग ना केवल स्केटबोर्डिंग को चला रहा है, बल्कि इसे पूरी टेक्नीक  के साथ लेकर आगे बढ़ता है। इसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए वो बकायदा अपनी दो टांगों से इसे प्रेशर देकर आगे बढ़ाता है।  इस कुत्ते के वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। इसे 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में को स्केटबोर्ड पर व्यस्त मार्केट में पूरी डिग्निटी के साथ सर्फिंग करते हुए् देखा जा सकता है।

 


 

एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो पर लिखा, यह एक्चुअल में जानता है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है।" वो कोई तुक्का नहीं लगा रहा है। पूरी होशियारी से आग बड़ रहा है। एक दूसरे शख्स ने लिखा- देखा उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, यदि इसकी जगह कोई इंसान होता तो अब तक 10 लोगों से भिंड़त हो जाती । एक तीसरे ने कहा, "अगर यह कुत्ता ऐसा कर सकता है, तो हम खुद को भी कुछ सिखा सकते हैं!" उम्मीद है!!! चौथे ने कहा, "स्पीड बनाए रखने के लिए छोटे कदम बहुत अट्रेक्टिव हैं।"  एक यूजर ने अपने कुत्तों की नाकामी पर लिखा- और हमारे पालतू कुत्ते तो लेटना भी नहीं सीख पाए हैं। पांचवे यूजर ने कतहा- "वह घुड़सवारी में मुझसे कहीं बेहतर है।"


ये भी पढ़ें-
नखरे की सजा : स्कूटी से नहीं उतरी GF, उल्टा पड़ा दांव, Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ