इंटरनेट सेंसेशन बना यह कुत्ता: भीड़ भरे बाजार में स्केटिंग करते वीडियो हुआ वायरल

Published : Aug 30, 2024, 11:07 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 11:14 PM IST
dog skatingboard viral video

सार

सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के स्केटिंग करते हुए वीडियो ने धूम मचा रखी है। वीडियो में कुत्ता भीड़भाड़ वाले बाजार में प्रोफेशनल अंदाज में स्केटबोर्डिंग करता दिख रहा है।

Dog skating video: सोशल मीडिया पर फनी और मजेदार वीडियो खूब वायरल होता रहता है। शुक्रवार को एक छोटे कुत्ते का स्केटिंग करते हुए वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले बाजार में प्रोफेशनल तरीके से कुत्ता स्केटबोर्ड पर सर्फिंग कर रहा है। इंटरनेट सेंसेशन बने कुत्ते के वीडियो को कई मिलियन व्यूवर्स देख चुके हैं और खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

आसानी से स्केटिंग करते हुए भीड़ से बचते हुए निकल रहा कुत्ता

वीडियो में पेम्ब्रोक वेल्श कॉर्गी नस्ल का कुत्ता स्केटबोर्ड पर सवार होकर व्यस्त बाजार में बिना किसी परेशानी के चलता हुआ दिख रहा है। वह बार-बार स्केटबोर्ड से नीचे उतरता है, उसे आगे धकेलता है और फिर वापस उस पर चढ़ जाता है। हर बार जब स्केटबोर्ड धीमा होता है तो वह कुत्ता अपनी गति बनाए रखने के लिए उसे फिर से आगे बढ़ाने का प्रयास करता है। वह एक प्रोफेशनल स्केटर की तरह बोर्ड चलाता है और बिना नियंत्रण खोए आगे बढ़ रहा है। इस दौरान तमाम बार कोई साइकिल सवार या कोई उसके सामने आ जाता है लेकिन अचानक आए लोगों से बचते हुए वह आगे बढ़ता है।

 

 

सोशल मीडिया पर खूब हो रहीं प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर @TheFigen नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह सच में जानता है कि इसका उपयोग कैसे करना है।" इस वीडियो को देख कर लोग कुत्ते की सूझबूझ और उसकी स्केटबोर्डिंग के हुनर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमसे तो अच्छा यह कुत्ता ही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर यह कुत्ता यह काम कर सकता है तो कुछ भी किसी को सिखाया जा सकता है। इससे यह आशा जगी है। कुछ यूजर कुत्ते की प्रोफेशनल तरीके से स्केटिंग स्किल को खूब सराह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

देश के वे 5 प्रधानमंत्री जिन्होंने सार्वजनिक माफी मांगी या खेद जताया था…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका