पुलिस के मुताबिक यहां पिछले कुछ दिनों से कई लोगों के लापता होने और हत्या होने के मामले सामने आ रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. मेक्सिको के जाकाटेकस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अक्टूबर में इंसानी खोपड़ी मुंह दबाए एक डॉग को लोगों ने देखा था, इसके कुछ दिन बाद एक और डॉग इंसानी हाथ ले जाता हुआ नजर आया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हरकत में आई मेक्सिको पुलिस ने जब आसपास जांच शुरू की तो एक खौफनाक कहानी लोगों के सामने आई।
53 बैग में इंसानों के टुकड़े
मेक्सिको पुलिस ने इस लोगों की सूचना पर आसपास के इलाकों में छानबीन की। इसी दौरान पुलिस को मानव अवशेषों से भरे 53 बैग जमीन में गड़े हुए मिले हैं। मामला इरापुआटो शहर का बताया जा रहा है। फॉरेंसिट एक्सपर्ट्स ने कहा कि इन 53 बैग में जो मानव अंग मिले हैं वह एक व्यक्ति के हैं या कई लोगों के, इसपर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जो शव के टुकड़े डॉग मुंह में दबाकर जा रहा था, वो एक 32 वर्षीय युवक के थे।
ड्रग माफिया का हो सकता है हाथ
पुलिस के मुताबिक यहां पिछले कुछ दिनों से कई लोगों के लापता होने और हत्याएं होने के मामले सामने आ रहे हैं। इस 32 वर्षीय नौजवान का भी ड्रग माफिया ने बेरहमी से कत्ल किया और माना जा रहा है कि जो 53 बैग में अवशेष पाए गए हैं, उसके पीछे भी ड्रग डीलर्स का हाथ हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुआनाहुआटो में पिछले एक महीने में 300 लोगों के अचानक लापता होने और बाद में मृत पाए जाने के मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के पुजारी का सिर काटकर काली मंदिर ले गया था साइको किलर, फिर किया ये भयानक कृत्य