Viral Video: बाघ के तीन बच्चों को पाल रहा लेब्राडोर, इंटरनेट यूजर्स ने की तारीफ

सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कुत्ता बाघ के तीन बच्चों के साथ खेलता दिख रहा है। चीन के इस वीडियो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। 

rohan salodkar | Published : May 16, 2022 4:17 PM IST

नई दिल्लीः प्यार सभी सीमाओं के परे होता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई मुहब्बत के किस्से देखने को मिल जाते हैं, लेकिन आज का यह वीडियो (Viral Video) किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वायरल हो रहा वीडियो कुछ ऐसा ही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लेब्राडोर कुत्ता (lebrador Dog) एक चिड़ियाघर में तीन बाघ के बच्चे के साथ (Dog With Cub) है। अपनी मां के छोड़े जाने के बाद से ही वे कुत्ते को अपनी मां समझ बैठे थे। कुत्ते ने भी उसे एक मां की तरह का ही प्यार दिया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। 

चीन में शूट किया गया वीडियो
एक कुत्ते और तीन शावकों का यह वीडियो चीन का है। इस वीडियो में शावकों को कुत्ते के पास खेलते देखा जा रहा है। इसमें यह कहा गया है कि इन शावकों की मां ने जन्म के तुरंत बाद उन्हें खिलाने से मना कर दिया था। उसके बाद कुत्ते को ही वे अपनी मां बना बैठे, कुत्ते ने भी प्यार दिया। रविवार को ट्विटर पर ए पीस ऑफ नेचर द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद से 16 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे मूल रूप से 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था।

यूजर्स कर रहे हैं लेब्राडोर की तारीफ
कई डॉग लवर्स ने इस वीडियो पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, लैब्राडॉर शुद्ध वरदान है.. इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, वे अपनी नई मां से प्यार करते हैं.. उन्हें बढ़ने दें.. बाघ और कुत्ता..।विभिन्न प्रजातिया, लेकिन प्यार एक ही है..।

जानकारी दें कि एक मादा बाघ अपने शावकों को छोड़ देती है। यह कोई नई बात नहीं है। इसके कई कारण नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी (NTCA) द्वारा एक बुकलेट में दिए गए हैं। एनटीसीए के दिशा निर्देशों के अनुसार बाघ की मौत के अलावा, शावकों का कमजोर होने, अक्षम होने, घायल होने या बीमार होने पर बाघिन अपने बच्चों को छोड़ देती है। कुछ बाघिन चोट के कारण भोजन ना करा पाने या कर पाने के कारण भी अपने बच्चों को छोड़ देती है। 

ब्लैक पैंथर की कहानी हुई थी वायरल
पिछले साल साइबेरिया में इसी तरह एक ब्लैक पैंथर को रोटविलर ब्रिड के ड़ॉग ने अपना लिया था। लूना पैंथर एक चिड़ियाघर में पैदा हुआ था। लेकिन उसकी मां ने उसके जन्म के एक हफ्ते के बाद ही छोड़ दिया। बेबी पैंथर की देखभाल के लिए कोई संसाधन नहीं होने के कारण चिड़ियाघर ने विक्टोरिया से संपर्क किया। जो जंगली बिल्लियों के पुनर्वास में एक विशेषज्ञ हैं। उसके बाद रोटविलर उसे अपने साथ ले गई। उसे बढ़ने में मदद की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts