रेस्त्रां में शख्स ने ऑडर किया एक स्पेशल सूप, टेबल पर आते ही प्लेट से निकला मेंढक और फुदक कर भाग गया

Published : May 16, 2022, 07:28 AM IST
रेस्त्रां में शख्स ने ऑडर किया एक स्पेशल सूप, टेबल पर आते ही प्लेट से निकला मेंढक और फुदक कर भाग गया

सार

चीन में एक शख्स रेस्त्रां पहुंचा। वहां उसने फ्रॉग चिल्ली ऑर्डर किया। वेटर एक प्लेट में यह डिश कम सूप लाकर टेबल पर रख गया। थोड़ी देर बाद शख्स ने देखा प्लेट में हलचल हुई और उसमें से एक मेंढक निकलकर बाहर फुदक गया। 

नई दिल्ली। चीन ऐसा देश जहां कुछ भी मारकर खाया जा सकता है। अगर कोई कहे कि किसी होटल में आदमी का मांस मिलता है, तो आप इस पर भरोसा कर सकते हैं। कुछ भी खाने-पीने के मामले में बदनाम इस देश में इसी वजह से ज्यादातर लोग घूमने का प्लान नहीं बनाते। 

चीन में लोग कुत्ते-बिल्ली, सांप, बिच्छू, कॉक्रोच, घोड़ा, गधा, बंदर, चमगादड़ और जिंदा केकड़ा समेत दूसरे कीड़े-मकोड़े भी बड़े शौक से खाते हैं। कुछ दिन पहले एक शख्स ने रेस्त्रां में मेढ़क चिल्ली सूप ऑर्डर किया। वेटर जैसे ही ऑडर उसके टेबल पर रखा, शख्स ने देखा कि सूप में से कुछ हलचल हो रही है। थोड़ी देर बाद उसमें से एक मेंढक निकला और फुदक कर भाग गया। 

परोसने से पहले मेंढक को लाल और काली मिर्च के साथ मेरिनेट करते हैं 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला चीन के चेंग्दु शहर का है। यहां रेस्त्रां में एक शख्स ने मेंढक चिल्ली का ऑर्डर किया था। बताया जा रहा है कि यह शख्स इस रेस्त्रां का नियमित ग्राहक है। बताया जा रहा है कि यह रेस्त्रां इस डिश को बनाने के  लिए मशहूर है। इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले मेंढक का सिर काटा जाता है। लाल मिर्च और काली मिर्च से उसे कुछ देर के लिए मेरिनेट करते हैं। इसके बाद स्वाद अनुसार मसालों के साथ इसे कस्टमर को सर्व किया जाता है। यही डिश शख्स को भी सर्व की जा रही थी, मगर जैसे ही वह खाने को हुआ एक मेंढक प्लेट से निकल बाहर आ गया। 

चीन को सलाह - यह सब खाना बंद करो
वहीं डिश को देखकर लोग दंग हैं कि ऐसी भी चीजें अब खाई जा रही हैं। हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो सिर कटने के बाद भी कुछ देर तक मेंढक जिंदा रहता है। इसे जोंबी मेंढक बताया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर चीन और वहां के लोगों को खूब सुना रहे हैं और कोरोना महामारी के बाद खानपान को लेकर बदलाव लाने की सलाह दे रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

वन विभाग के 120 साल पुराने रेस्ट हाउस में रात को हुई अजीब घटना, अधिकारी ने बताया अनुभव

महिला ने बनाई मैगी, अंत में मिला दी ऐसी चीज यूजर्स रह गए दंग, बोले- हे भगवान इसे नरक में भेजना

Adidas ने बनाया अश्लील विज्ञापन, हंगामे के बाद बैन, महिलाओं के शरीर के ऊपरी हिस्से को दिखाया न्यूड

आंटी झाड़ू से कर रही थीं भाभी की पिटाई, चश्मा लगाए शख्स देता रहा डायरेक्शन, तीसरी ने आकर रूकवा दी फाइट

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार