सोशल मीडिया सेंशन बना डॉली चायवाला, अब लैम्बॉर्गिनी कार चलाते नजर आए, Video Viral

Published : Apr 06, 2024, 04:17 PM IST
dolly chaiwala 05.j

सार

बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से डॉली चायवाला का नाम विश्व भर में फेमस हो गया है। इसके साथ ही डॉली अब सोशल मीडिया सेंशन बन चुके है। हाल ही में डॉली का लैम्बॉर्गिनी कार चलाते नया वीडियो वायरल हो रहा है। 

वायरल डेस्क। कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती। डॉली चायवाला के लिए ये बात बिल्कुल फिट बैठती है। नागपुर में डॉली की चाय की टपरी है। कुछ दिन पहले भारत आए बिल गेट्स डॉली की चाय की टपरी पर यात्रा के दौरान आकर रुक गए। उन्होंने डॉली के चाय बनाने के खास अंदाज की तारीफ करने के साथ उनकी टपरी से चाय भी पी और फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद से डॉली सोशल मीडिया पर छा गए। अब डॉली चायवाले के लैम्बॉर्गिनी कार के साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है। 

ब्लागर्स डॉली की टपरी पर वीडियो बनाने आते
बिल गेट्स को चाय पिलाकर डॉली चाय वाला रातों रात काफी फेमस हो गया। हाल ये है कि उसकी चाय की टपरी पर अक्सर वीडियो ब्लॉगर्स वीडियो शूट करने के लिए आते हैं। इस कारण डॉली चायवाला का नाम देश का विदेशों तक फैल गया है। कुछ दिनों में डॉली के पास दौलत शोहरत दोनों ही आ चुकी है। डॉली की टपरी पर विदेशों से आने वाले भी जरूर चाय पीने आते हैं। 

पढ़ें बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद मालदीव की ट्रिप पर डॉली चायवाला, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

अब लैम्बॉर्गिनी कार में नजर आए डॉली
डॉली चाय वाले का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉली इस वीडियो में एक व्यक्ति के साथ हैं और वह लैंबॉर्गिनी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे नजर आते हैं। इसके बाद डॉली इस शानदार गाड़ी को चलाते नजर आते हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

कई सारे वीडियो हो चुके वायरल
डॉली चाय वाला अब व्यक्ति से ब्रांड बनता जा रहा है। लोग नागपुर से गुजरते समय स्पेशली डॉली चाय वाला की टपरी पर चाय पीने के साथ फोटो भी खिंचाते हैं। हाल ही में ब्राजीली लड़की ने भी डॉली चायवाले के साथ फोटो खिंचवाई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। 

वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन