वो देश जहां हथियार के दम पर हो रहा नशे का कारोबार, सरकार मुंह खोले तो गोलियां भर देते हैं ड्रग्स तस्कर

मेक्सिको एक ऐसा देश है, जहां ड्रग्स का धंधा बीते करीब 40 साल से खूब फल-फूल रहा है। तस्कर इतने मजबूत हैं कि सरकार भी इनसे कांपती नजर आती है। कुछ बोले तो मुंह में और पूरे शरीर में गोलियां भर दी जाती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 6:59 AM IST / Updated: Oct 11 2022, 05:45 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। भारत में ड्रग्स का धंधा इन दिनों खूब फल-फूल रहा है। मुंबई, पंजाब और गोवा ड्रग्स तस्करों के खास निशाने पर रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ड्रग्स के धंधे का बेताज बादशाह कौन सा देश है। सीधे-सीधे और सबसे पहले नाम आएगा मैक्सिको का। जी हां, सिर्फ 13 करोड़ की आबादी वाला मैक्सिको ड्रग्स के धंधे में बहुत गहरे तक घिरा हुआ है। यहां की सरकार भी इस पर कुछ नहीं कर पाती।

बीते 6 अक्टूबर को दुनियाभर में दो घटनाएं खासी चर्चा में थीं। एक, थाइलैंड में एक पुलिस अफसर ने नर्सरी स्कूल में फायरिंग की, जिसमें 22 छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों की मौत हो गई थी। बाद में हत्यारे ने अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारने के बाद खुद की भी जान ले ली थी। दूसरी घटना हुई मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में। यहां एक बिल्डिंग पर फायरिंग की गई, जिसमें शहर के मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पूरी दुनिया में जबरदस्त सुर्खियों में रही थी। 

Latest Videos

हथियारों से लैस गुर्गे मारने में पलभर की देरी नहीं करते 
दावा किया जा रहा है कि मैक्सिको की घटना ड्रग्स तस्करों के बीच हुए गैंगवार का नतीजा है, जो आमतौर पर तकरीबन रोज ही देखने को मिलता है। छोटी-मोटी हिंसक झड़प तो रोज ही होती है, जिसमें लगभग 120 लोग तो मरते ही हैं। सिर्फ 13 करोड़ की आबादी वाला यह देश बीते 40 साल से ड्रग्स के दलदल में काफी गहराई तक फंसा हुआ है। यहां करीब 150 कार्टेल हैं, जो इस धंधे में बेहद सक्रिय हैं। इनके पास कुल मिलाकर 75 हजार से अधिक लोगों का गैंग है, जिसे ये निजी सेना भी बोलते हैं। ये सेना घातक हथियारों से लैस रहती है और मारने में जरा भी समय नहीं गंवाती। 

दुनिया का ऐसा कोई नशा नहीं जो यहां नहीं मिलता 
यही नहीं, दावा यह भी किया जाता है कि इस डेढ़ सौ कार्टेल के पास करीब 600 विमान हैं, जिनसे वे पलभर में यहां से वहां चले आते हैं और चले जाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होनी चाहिए कि कार्टेल के पास जो विमानों की संख्या है, वह मैक्सिको के सबसे बडे एयरलाइंस एयर मैक्सिको से पांच गुना अधिक है यानी एयर मैक्सिको के पास 120 विमानों का जखीरा है, तो इनके पास 600 का। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वहां की सरकार से ज्यादा नहीं तो कम भी नहीं है। इनसे दुनिया का हर माफिया डरता है। करीब ढाई लाख करोड़ का हर साल बिजनेस करते हैं ये और उस पैसे से हथियार खरीदते हैं, अय्याशी करते हैं। अफीम, हेरोइन, मारिजुआना, कोकीन, एमडीएमए, ब्लैक कोकीन, येलो कोकीन या ब्लू कोकीन क्या नहीं मिलेगी पास। दुनिया का सबसे घातक और सबसे महंगा नशा भी ये आपको चुटकियों में उपलब्ध करा सकते हैं। 

अमरीका से मिलता है हथियार और विमान 
इस कार्टेल में हर उम्र के लोग हैं, मगर युवाओं की संख्या अधिक है और पैसा वह अय्याशी को देखते हुए युवा तेजी से इसमें शामिल होते हैं। यहां की सरकार की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, डेढ़ सौ एक्टिव कार्टेल के पास घातक हथियारों का जखीरा है, जिसमें एके-47, एम-80 और रॉकेट लॉन्चर भी शामिल हैं। विमान हो या हथियार ये सब इन तस्करों को दावा किया जाता है कि अवैध तरीके से अमरीका उपलब्ध कराता है। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल