कैब ड्राइवर पर आफत बनकर टूट पड़ी महिला, फाइट का वीडियो वायरल

Published : Jan 02, 2025, 06:01 PM IST
कैब ड्राइवर पर आफत बनकर टूट पड़ी महिला, फाइट का वीडियो वायरल

सार

नशे में धुत एक महिला कैब ड्राइवर को 'यह मेरी उतरने की जगह नहीं है' कहकर बार-बार मारती है। इस दौरान ड्राइवर उसे छूने से मना करता है, लेकिन महिला उसकी एक न सुनती है।  

द्यपान का लिंग और उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता। एक हद के बाद, चाहे कोई भी पिए, होश खो बैठता है। लेकिन, यह हर किसी की स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है। नए साल के बाद, सोशल मीडिया पर नशे में धुत लोगों के कारनामों की भरमार है। पुलिस गाड़ी तोड़ने वाले युवक और बैंगलोर के एक पब से निकलकर मेट्रो, रेलवे स्टेशन और सड़क किनारे सो रहे कई टेकियों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। इसी बीच एक कैब ड्राइवर को पीटती महिला का वीडियो वायरल हो गया।

कुछ ही मिनटों के इस वीडियो में महिला की हरकतें फिल्म के किसी सीन की याद दिलाती हैं। 'घर के कलेश' नाम के एक लोकप्रिय एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि दुबई में गलत जगह पर उतारने को लेकर महिला और उबर ड्राइवर के बीच विवाद हुआ।

वीडियो की शुरुआत 'मुझे मत छुओ' कहते हुए उबर ड्राइवर से होती है। लेकिन, महिला उसे गलत जगह पर छोड़ने का आरोप लगाते हुए उबर ड्राइवर को पीटती है। जब भी वह 'मुझे मत छुओ' कहता है, महिला उसे मारती नजर आती है। फिर महिला पूछती है कि उसने इतने पैसे क्यों मांगे और उसे यहां नहीं उतरना था। जवाब में युवक कहता है कि उसका लोकेशन यहीं खत्म होता है और यही उसकी जगह है।

महिला कहती है कि उसे स्ट्रीट 4 जाना है, तो ड्राइवर जवाब देता है कि यही स्ट्रीट 4 है। इसके जवाब में महिला उसे अपने मोबाइल से सिर पर मारती है। ड्राइवर बहुत विनम्रता से उसे बार-बार न मारने के लिए कहता है और आखिरकार कार से बाहर निकल जाता है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।

हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि वीडियो दुबई का नहीं है। वहीं कुछ ने लिखा कि दुबई में होने के कारण ड्राइवर बच गया, अगर भारत में होता तो कैब ड्राइवर अब तक छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार हो जाता। कुछ अन्य लोगों ने लिखा कि वहां महिला अब जेल में होगी और दुबई में भारत जैसे कानून नहीं हैं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अलग-अलग देशों में एक ही अपराध के लिए कानूनों में अंतर को लेकर काफी चर्चा हुई। वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। महिला और कैब ड्राइवर के साथ आगे क्या हुआ, यह भी स्पष्ट नहीं है। 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी