दाएं हाथ में फोन पकड़ो नहीं तो लगेगी जीएसटी...क्यों किया ऐसा दावा, देखें वीडियो

पॉपकॉर्न पर जीएसटी बढ़ोतरी से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़। क्या है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तर्क और क्या बदल गया है अब?

GST on different Popcorns: वित्त मंत्रालय के कारमेल पॉपकॉर्न पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किए जाने और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उनके पक्ष में दिए जाने वाले तर्क को लेकर मीम्स बनाकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा कारमेल पॉपकॉर्न पर जीएसटी बढ़ाने के निर्णय के कुछ दिनों बाद, सोशल मीडिया पर #PopcornTax ट्रेंड कर रहा है। एक वायरल वीडियो में कंटेंट क्रिएटर आर्यन कटारिया ने टैक्स संबंधी भ्रम का इस्तेमाल सड़क पर लोगों को यह बताकर मज़ाक करने के लिए किया कि ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं जिन पर जीएसटी लग सकता है।

 

Latest Videos

 

पॉपकॉर्न पर जीएसटी बढ़ाने के निर्णय पर निर्मला सीमारमण ने क्या कहा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पॉपकॉर्न पर जीएसटी बढ़ाने पर तर्क देते हुए कहा: नमकीन, कारमेलाइज्ड, सादे पॉपकॉर्न को कुछ राज्यों में नमकीन के रूप में बेचा जा रहा है। कारमेलाइज्ड पॉपकॉर्न में चीनी मिलाई जाती है इसलिए नमकीन से ट्रीटमेंट रेट अलग होती है।

हालांकि, जीएसटी परिषद ने अपनी 55वीं बैठक में स्पष्ट किया कि पॉपकॉर्न पर टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन शुरुआती घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स क्रिएटिव ढंग से सोचने लगे कि पॉपकॉर्न के अलावा और किस पर जीएसटी लगाया जा सकता है।

खूब उड़ाया जा रहा मजाक

कंटेंट क्रिएटर आर्यन कटारिया ने जीएसटी संबंधी भ्रम को लेकर सड़क पर लोगों को अजीबो-गरीब बातें कहकर वित्त मंत्री की तर्क का मजाक उड़ाया। लोगों को अजीब जीएसटी नियमों के बारे में बताना टॉपिक वाले क्लिप में कटारिया सड़क पर कई लोगों के पास गए। वह लोग जो बाएं हाथ में मोबाइल लेकर बात कर रहे थे और तुरंत उन्हें बताया कि अपने फोन को अपने बाएं हाथ में पकड़ने पर जीएसटी लगेगा। जो दाहिना में ले रखे थे उनसे कहा कि आप पर जीएसटी लग सकता तुरंत बांए हाथ में फोन लीजिए। कई भ्रमित थे और तत्काल बात मान भी ली। फिर वह एक ऑटो ड्राइवर के पास गए और उसे बताया कि अपनी शर्ट के बटन खुले रखने पर भी जीएसटी लगेगा। हैरान चालक ने पूछा तो कटारिया ने जवाब दिया, "हां, पहनलो"। इसके बाद उसने जल्दी से शर्ट के बटन लगा लिए। वीडियो में कटारिया पॉपकॉर्न की जीएसटी को लेकर अजीबो-गरीब जीएसटी की बात कहतकर खूब मजाक उड़ाते दिख रहे।

यह भी पढ़ें:

नए साल पर सांड़ बना मददगार, नशे में धुत मालिक को पहुंचाया घर-Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts