दर्दनाक दास्तां: 9 सदस्यों वाले परिवार में रहने वाला यह कुत्ता अनाथ हो गया

साउथ कोरिया के जेज़ू विमान हादसे में एक परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई, जिससे उनका पालतू कुत्ता अनाथ हो गया। स्थानीय पशु संगठन ने कुत्ते को बचाया और उसकी देखभाल कर रहा है।

साउथ कोरिया. दक्षिण कोरिया में हुए जेज़ू विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। सौभाग्य से दो लोग बच गए। अपनों को खोने वाले परिवार वाले गमगीन हैं। हर परिवार की दर्दनाक कहानी दिल को झकझोर देती है। इस हादसे में साउथ कोरिया के येओंग्ग्वांग का एक परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया। परिवार के सभी सदस्य 2024 की यात्रा पर निकले थे। 9 सदस्यों वाला यह परिवार अपनी यात्रा से वापस नहीं लौट सका। विमान हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इसका नतीजा यह हुआ कि उनके घर का कुत्ता पिछले कुछ दिनों से बिना खाने-पानी के अनाथ हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दक्षिण कोरिया के एक पशु संगठन ने इस कुत्ते को बचाया है।

दादा-दादी, बच्चे, पोते-पोतियों समेत 9 लोग थाईलैंड के बैंकॉक की यात्रा पर गए थे। हर साल घूमने जाने वाला यह परिवार 2023 में यात्रा नहीं कर पाया था। 2024 के दिसंबर महीने में बैंकॉक जाकर इस परिवार ने समुद्र तटों पर खूब मज़ा किया। यात्रा खत्म करके बैंकॉक से साउथ कोरिया के लिए जेज़ू विमान से वापस लौट रहे थे। लेकिन यह विमान हादसे का शिकार हो गया।

Latest Videos

परिवार के 9 सदस्य इस विमान हादसे में मारे गए हैं। इनमें 79 साल के बुजुर्ग और परिवार की सबसे छोटी 6 साल की बच्ची भी शामिल है। 79 साल के दादा ने एक कुत्ता पाला था। उसका नाम पड्डिंग रखा था। इस परिवार के दूर के रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इस दौरान मारे गए परिवार के सदस्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान घर में कुत्ते के होने की जानकारी दी गई। 

इस जानकारी के आधार पर साउथ कोरिया का पशु संगठन मृत परिवार के पते पर पहुंचा। मालिक और परिवार के सदस्यों के बिना पड्डिंग नाम का कुत्ता अनाथ था। खाने-पानी के बिना वह कमजोर हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे खाना-पानी दिया, लेकिन मालिक के बिना कुत्ते ने ठीक से कुछ नहीं खाया। अनाथ कुत्ते को संगठन ने बचा लिया।

इस दर्दनाक घटना का जिक्र पशु संगठन के सदस्यों ने किया है। जानकारी मिलने पर हम 9 लोगों के मृत परिवार के गांव गए। दादा-दादी का घर था, उसके बगल में बच्चों और पोते-पोतियों का घर था। जैसे ही हम कुत्ता पालने वाले दादा के घर पहुंचे, हॉल में बैठा कुत्ता दौड़कर आया। लेकिन पास आते ही उसे समझ आ गया कि यह उसका मालिक नहीं है। इसलिए वह भौंकने लगा। हमने कुत्ते को खाना दिया। पानी दिया। लेकिन कुछ देर तक उसने हमारे द्वारा दिया गया खाना-पानी नहीं छुआ। इस तरह ठीक से खाना न खाने से कुत्ता कमजोर हो गया था। धीरे-धीरे हमने कुत्ते से दोस्ताना व्यवहार किया। फिर उसे खाना खिलाया। कुत्ते को घर से बचाकर लाए हैं, ऐसा संगठन के कर्मचारियों ने बताया है। कुत्ते की देखभाल केंद्र में की जा रही है। मृत परिवार के सदस्य अगर कुत्ते की देखभाल के लिए आगे आते हैं तो उसे दे दिया जाएगा, ऐसा संगठन ने बताया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी