रेड कारपेट नहीं, गर्लफ्रेंड के वेलकम के लिए इस रईसजादे ने बिछाई नोटों की गडड्डियां, Watch Video

Published : Jun 26, 2024, 04:56 PM IST
  NEET JEE  coaching  students girls and boy Love affair cases in Kota

सार

दुबई के एक बिजनेस मैन ने गर्लफ्रेंड के स्वागत में नोटों की  गड्डियां बिछा दीं। इस कारोबारी ने हेलीकॉप्टर के सामने नोटो की गड्डियों से सीढ़ी बनाकर रास्ता बनाया और गर्लफ्रेंड को उसपर से चलाकर ले गया। कारोबारी की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं जबकि कुछ वीडियो में लोगों की हरकत पर कभी गुस्सा तो कभी हंसी आती है। आज की तारीख में महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसों को बचाने और किफायत के साथ रहने की कोशिश करता है। कई सारे लोगों के काफी पैसे होते हुए भी वह कभी लोगों के सामने दिखावा नहीं करते लेकिन कुछ लोग अपनी रईसी दिखाने चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से वह ट्रोल होने लगते हैं।

दुबई के कारोबारी का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में कारोबारी शायद अपनी रईसी दिखाने की कोशिश कर रहा है। कोराबारी हेलीकॉप्टर से उतरती अपनी गर्लफ्रेंड का स्वागत कर रहा है। इस दौरान वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ने गर्लफ्रेंड सीधा नोटों की गड्डियों पर उतारा है। कारोबारी ने गर्लफ्रेंड के लिए हेलीकॉप्टर से आगे तक रास्ते भर नोटों की गड्डियां बिछा रखी थीं।  गर्लफ्रेंड को नोटों की गड्डियों पर से चलाकर ले जाता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। 

सोशल मीडिया यूजर कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से काफी सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ लोग कारोबारी की हरकत को रईसी का शोऑफ करना बताया है। कुछ लोगों ने पैसों पर पैर रख चलना अपने आप में शर्मनाक हरकत बताया है। सरगेई कोसेनको नाम के युवक ने सफेद शर्ट में है और गर्लफ्रेंड ने काले रंग की ड्रेस पहनी है। 

49 लाख से ज्यादा लोग देख चुके
वीडियो काफी तेजी से वायरल हो चुका है। अब तक इसे 49 लाख से ज्यादा लोग अब तक ये वीडियो देख चुके हैं। वहीं 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को यूजर्स ने शेयर भी किया है। वीडियो पर भी 3,200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।  

वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो