Lockdown के बीच चीन में सड़कों पर दिखा अजीब जानवर! उसे देखते ही लोगों ने घर के दरवाजे-खिड़की बंद कर लिए

Published : Apr 04, 2022, 06:51 AM IST
Lockdown के बीच चीन में सड़कों पर दिखा अजीब जानवर! उसे देखते ही लोगों ने घर के दरवाजे-खिड़की बंद कर लिए

सार

चीन (China) में कोरोना महामारी (Corona virus) एक बार  फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। यहां लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है, जिससे सड़कें सूनी हो गई हैं। वहीं, सड़क पर ऐसी अजीबो-गरीब चीज दिख रही है, जिसे देखकर लोग डर जा रहे हैं। 

नई दिल्ली। चीन (China) में ऐसा अजीबो-गरीब जानवर (Weird Animal) दिखाई दिया, जो लाॅकडाऊन (Lockdown) की वजह से सूनसान पड़ी सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है। चार पैरों वाले इस अजब जानवर को देखकर लोगों की हालत खराब हो गई है। उसे देखते ही लोगों ने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए। यह चार पैरों वाला जानवर कुछ-कुछ कुत्ते जैसे डील-डौल का है। 

हालांकि, चीन के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे इसे देख कर घबराएं नहीं और न ही उसे मारने या किसी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें। अधिकारियों के मुताबिक यह जानवर नहीं बल्कि, एक रोबोट (Robot) है जो जानवर की तरह दिखाई दे रहा है। इसे लोगों को अलर्ट (Corona virus Guidelines) करने के लिए चीनी प्रशासन की तरफ से सड़क पर उतारा गया है। 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान स्टेडियम में कपल ने की अश्लील हरकत, बगल में बैठी महिला को आ गई शर्म

चीन में एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई कारोना महामारी 
दरअसल, चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। यहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस पर काबू पाने के लिए सरकार ने सख्त लाॅकडाऊन घोषित कर दिया है। कोरोना के बिगड़ते हालात की वजह से यहां की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है। गंभीर हालात को देखते हुए सरकार ने लोगों को घर में ही कैद रहने को कहा है। साथ ही, लोगों को चेतावनी देने के लिए जानवर की तरह दिखने वाले रोबोट को सड़क पर उतारा गया है। 

यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव से साफ दिखता है श्रीलंका मगर... 

स्वास्थ्य से जुड़ी घोषणाएं कर रहा रोबोट  जैसा जानवर 
काले कुत्ते जैसे दिखने वाला यह रोबोट स्वास्थ्य से जुड़ी घोषणाएं कर रहा है। चार पैरों वाला यह रोबोट सिर पर हेडफोन जैसा कुछ लगाए हुए है और उसके स्पीकर से आवाज आ रही है, जिसमें वह कह रहा है कि बार-बार हाथ धोएं। फेस मास्क पहनें। अपना टेंपरेचर लेते रहें। साफ-सफाई रखें और घर को कीटाणु रहित करें। घर में वेंटिलेशन रखें और सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो करें। 

यह भी पढ़ें: इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

खाली सड़कों पर सिर्फ इसकी आवाज गूंज रही है 
सड़कों पर घूम रहे इसे इस कुत्ते जैसे रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर कर वायरल हो रहा है। मेगाफोन स्पीकर से इसमें महिला की आवाज में स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनी जारी की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान वहां की सड़क पूरी तरह खाली है और उसमें इस रोबोट की आवाज को सुनने के बाद एक बार खिड़की पर जरूर आ रहे, मगर सामने जैसे ही यह अजीबो-गरीब चीज दिखती है, वे घबराकर दरवाजे बंद कर  लेते है। कुछ देर बाद जब तक उन्हें चीज समझ में आती है तब तक यह रोबोट आगे निकल चुका होता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शरीर पर टॉयलेट पेपर लपेटे बाथरूम में यह काम कर था सांप

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार