
नई दिल्ली। रमजान (Ramzan) महीने के आखिरी दिन दुनियाभर में ईद-उल-फितर (Eid 2022) का त्योहार बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसे लोग मीठी ईद भी कहते हैं और इस मौके पर सेवइयां के साथ कई प्रकार के पकवान भी बनाए जाते हैं। वहीं, मुस्लिम महिलाएं ईद के मौके पर अपने हाथों में मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। ईद से एक दिन पहले हम आपको बता रहे हैं कि इस मौके पर आप कौन-कौन सी डिजाइन की मेहंदी रचा सकती हैं।
अरेबिक डिजाइन वाली मेहंदी :
अरेबिक मेहंदी (Arabic Mehendi) के सिंपल और सोबर डिजाइन आपके हाथों में खूब जंचेंगे। इनमें पीकॉक अरेबिक मेहंदी, इंडो-अरेबिक मेहंदी, बैकसाइड मेंहदी, फ्लावर अरेबिक मेहंदी, फ्रीस्टाइल अरेबिक मेहंदी जैसे कई डिजाइन हैं। इस डिजाइन की मेहंदी न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी बल्कि इसे देख हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा।
पीकॉक अरेबिक मेहंदी :
इस डिजाइन में पीकॉक यानी मोर और फूलों की डिजाइन को कुछ इस तरह से सजाया जाता है कि ये हाथों में बेहद खूबसूरत लगती है। इस डिजाइन को वैसे तो हाथों के दोनों तरफ बनवाया जा सकता है, लेकिन हथेली पर यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लुक देती है।
इंडो अरेबिक मेहंदी :
इस डिजाइटन को डॉट्स की हेल्प से बनाया जाता है। इस डिजाइन को भी हथेली के सामने वाले हिस्से में ही लगवाएं तो बेहतर होगा। इसकी वजह ये है कि सफेद हथेली में मेहंदी का डिजाइन काफी उभरकर आता है।
बैकसाइड मेहंदी :
जैसा कि इस मेहंदी के डिजाइन के नाम से ही समझ आ रहा है कि ये हाथ के पीछे साइड लगाने के लिए बेहतर रहेगा। इस डिजाइन में फूल-पत्तियों को बेहद बारीकी के साथ बनाया जाता है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है। इस डिजाइन के साथ अगर आप नेल पॉलिश कंट्रास्ट कलर की लगाएं तो यह डिजाइन ज्यादा खिलकर सामने आएगा।
फ्लॉवर अरेबिक मेहंदी :
फ्लॉवर अरेबिक मेहंदी में जैसा कि इसका नाम है, उसी तरह इसमें फूलों की डिजाइन बनाई जाती है। इस मेहंदी को ईद के अलावा भी शादी, सगाई या फिर किसी दूसरे मौके पर भी लगाया जा सकता है।
फ्रीस्टाइल अरेबिक मेहंदी :
इस डिजाइन की मेहंदी गोरे हाथों पर बेहद खूबसूरत लगती है। फ्रीस्टाइल मेहंदी ज्यादातर ट्रेंड में रहती है और इसे ईद के अलावा भी कई मौकों पर ट्राई कर सकते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News