पिता ने शादी के लिए रिश्ता भेजा, बेटी ने नौकरी के लिए लड़के की प्रोफाइल मांगी और फिर जो किया वो मजेदार था

हाल ही में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए दूल्हे की खोज के लिए एक प्रोफाइल अपलोड की है।  पिता ने बेटी को कहा- आप लोगों को वैवाहिक साइट से हायर नहीं कर सकतीं है। 

करियर डेस्क. हर पैरेंट्स चाहता है कि उनके बच्चों को सही लाइफ पार्टनर मिले। बहुत से लोग बच्चों के शादी उम्र होते ही रिश्तों के लिए अपने-अपने रिश्तेदारों से संपर्क करते हैं। वहीं, बहुत से लोग शादी के लिए वेबसाइट्स  (matrimonial website) का भी सहारा लेते हैं। हाल ही में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए दूल्हे की खोज के लिए एक प्रोफाइल अपलोड की है। इस प्रोफाइल में उन्होने अपनी बेटी को ह्‌यूमरस्‌ और इनेवेटिव बताया है।  

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पिता और फिनटेक की सह-संस्थापक ने बेटी के शादी के रिश्ते को लेकर होने वाली बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पोस्ट पर अब यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। बेंगलुरु की साल्ट की सह-संस्थापक उदिता पॉल को उनके पिता ने शादी के लिए एक रिश्ता भेजा था। इसके पाद उदिता ने दूल्हे को अपनी ही कंपनी में जॉब देने की बात कहकर उसकी प्रोफाइल मांगी और उसे लिंक भी दिया। उदिता ने बातचीत स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया है।

Latest Videos

 

क्या है वायरल स्क्रीन शॉट में
उदिता के पिता ने मैसेज करते हुए पूछा क्या हम बात कर सकते हैं। पिता ने उसके बाद कई मैसेज लिखे। उन्होंने लिखा- तुम जानती हो कि तुमने क्या किया है। आप लोगों को वैवाहिक साइट से हायर नहीं कर सकतीं है। पिता ने आगे कहा कि अब तुम बताओ में उस लड़के के पिता को क्या जवाब दूं। मैंने तुम्हारा मैसेज देखा तुमने उसे इंटरव्यू लिंक और प्रोफाइल भेजने के लिए कहा है। पिता ने अपने लास्ट मैसेज में लिखा- रिप्लाई यू क्रेजी गर्ल।

पिता के मैसेज पर जब उदिता ने जवाब दिया तो उन्होंने कहा- 'फिनटेक का 7 साल का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। हम हायरिंग कर रहे हैं। मुझे माफ करिए। उसके बाद उदिता ने दूसरा ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने 62 लाख रुपए का पैकेज मांगा था। जिसे हमारी कंपनी वहन नहीं कर सकती है। उदिता ने आगे ट्वीट कर कहा कि बाद में उसके पिता ने  उसकी वैवाहिक प्रोफ़ाइल को हटा दिया था।

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट में छा गया यह वीडियो, 14 सेकेंड से भी कम समय में 70 साल के बुजुर्ग ने किया ऐसा काम

इसे भी पढ़ें- जूस पी रहे बेटे का पिता बना रहा था वीडियो, लॉजिक देकर मासूम ने लगाई जमकर डांट-हर पैरेट्स के लिए है यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live