युवती ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस हेडक्वार्टर की सीढ़ियों से उतारी एसयूवी, पुलिस ने पूछा तो कहा GPS ने कहा था

Published : May 02, 2022, 04:32 PM ISTUpdated : May 02, 2022, 04:37 PM IST
  युवती ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस हेडक्वार्टर की सीढ़ियों से उतारी एसयूवी, पुलिस ने पूछा तो कहा GPS ने कहा था

सार

The girl took down the SUV from the steps of the police headquarters : अमेरिका के पोर्टलैंड में महिला ने एक कार को केवल इसलिए सीढ़ियों से उतारने की कोशिश की क्योंकि उसने जिस स्थान के लिए गूगल लोकेशन  सेट की थी उसमें यही रास्ता बता रहा था।

ट्रेडिंग डेस्क, The girl took down the SUV from the steps of the police headquarters : संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में एक महिला ने रश ड्राइविंग के लिए जीपीएस सिस्टम को दोषी ठहराया है। अमेरिका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आय़ा है। जहां एक महिला ने पुलिस स्टेशन की सीढ़यों पर से गाड़ी उतारने का प्रयास किया, इस दौरान महिला की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। महिला को भी बमुश्किल कार से बाहर निकाला गया है। 

अमेरिका के पोर्टलैंड में महिला ने एक कार को केवल इसलिए सीढ़ियों से उतारने की कोशिश की क्योंकि उसने जिस स्थान के लिए गूगल लोकेशन  सेट की थी उसमें यही रास्ता बता रहा था। पुलिस ने जब महिला को गाड़ी से बाहर निकाला तो उसने शराब पी  रखी थी। 

नशे में थी युवती 

 पुलिस ने महिला पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है, महिला का वाहन  पुलिस स्टेशन की सीढ़ियों पर फंस गया था,  26 वर्षीय महिला ने पोर्टलैंड पुलिस विभाग के गैराज में किसी काम से पहुंची हुई थी। महिला का दावा है कि उसके जीपीएस सिस्टम ने उसे  ये रास्ता  दिखाया था।  वह निर्देशों का पालन कर रही थी, इसी दौरान  सीढ़ियों से नीचे उतरने की कोशिश में ये एक्सीडेंट हो गया है। 

पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट की घटना

पोर्टलैंड पुलिस विभाग ने फेसबुक पर एक बयान जारी करते हुए कहा, "एक 26 वर्षीय महिला ड्राइवर ने पुलिस विभाग के गैराज से हमारे पैदल यात्री प्लाजा को पार किया और फिर सीढ़ियों से मिडिल स्ट्रीट तक जाने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि वह अपने जीपीएस निर्देशों का पालन कर रही थी, लेकिन जवाब देने वाले अधिकारियों ने जब जांच की तो उन्होंने पाया कि उस समय महिला ने शराब पी रखी थी। उसके रक्त में अत्यधिक अल्कोहल मिला है। उसे OUI के लिए समन जारी किया गया था। हम भाग्यशाली हैं कि उसने किसी को घायल नहीं किया, हालांकि पुलिस विभाग संपत्ति को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने अपना पोस्ट में लिखा  कृपया शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।"

संयुक्त राज्य अमेरिका में एक OUI "ड्रग्स या अल्कोहल के प्रभाव में काम करने" के लिए काम करता है। पुलिस ने फिलहाल पीड़िता की पहचान का खुलासा नहीं किया है।

हर 52 मिनट में एक्सीडेंट से एक मौत

संयुक्त राज्य अमेरिका के परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग   यातायात सुरक्षा प्रशासन के मुताबिक, देश में शराब के प्रभाव में शराब पीना एक गंभीर मुद्दा है। पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि  "संयुक्त राज्य में हर दिन लगभग 28 लोग नशे में ड्राइविंग दुर्घटनाओं में मर जाते हैं - यानि हर 52 मिनट में एक व्यक्ति एक्सीडेंट की वजह से जां गंवा देता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...

 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार