गड्ढे में गिर गई हथिनी और उसका बच्चा, तीन रेस्क्यू टीमों ने जिस तरह बचाई जान वह अद्भुत है, देखें वीडियो

Published : Jul 15, 2022, 06:26 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 06:30 PM IST
गड्ढे में गिर गई हथिनी और उसका बच्चा, तीन रेस्क्यू टीमों ने जिस तरह बचाई जान वह अद्भुत है, देखें वीडियो

सार

एक हथिनी और उसके एक साल के बच्चे की जान जिस तरीके से वन विभाग की टीम ने बचाई, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। मामला थाईलैंड के याई नेशनल पार्क का है। एक समय हालात काफी बिगड़ गए थे, मगर खतरा टल गया। 

बैंकाक। थाइलैंड में एक हथिनी और उसका एक साल का बच्चा गड्ढे में गिर गया था। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। हथिनी की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर भी दिया गया। 

थाईलैंड से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां याई नेशनल पार्क में एक हथिनी और उसके एक साल के बच्चे की जान तब खतरे में पड़ गई, जब वह गड्ढे में गिर गई। हालांकि, बाद में दोनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस दौरान एक बार हथिनी की जान को लेकर तब खतरा बढ़ गया, जब उसकी सांस कुछ देर के लिए रूक गई। मगर सीपीआर देने के बाद सांस वापस लौट आई। 

हथिनी और उसके बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए तीन रेस्क्यू टीम लगी थी। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली। इस दौरान मूसलाधार बारिश भी हो रही थी। इस रेस्क्यू ऑपरेश के दौरान वेटरनरी डॉक्टर चाण्या कंचनसारक ने बताया कि बच्चा मां के पास था और ऐसे में उसे निकलना काफी कठिन साबित हो रहा था। इसके लिए मां को बेहोश किया गया। मां को ट्रेंक्यलाइजर की तीन खुराक दी गई, तब वह बेहोश हुई। 

बेहोशी की दवा के बाद भी मां बच्चे के साथ कुछ दूर चली, बाद में बेसुध होकर गिर गई 
टीम ने हथिनी और उसके बच्चे को निकालने के लिए बगल में एक मेनहोल बनाया। इसके बाद एक किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई। इससे उन्हें दलदल भरे रास्ते से निकाला जा सका। बेहोशी की दवा देने के बाद भी मां अपने बच्चे के साथ चलती रही, मगर कुछ दूर जाकर वह बेसुध होकर गिर गई। इसके बाद दोनों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार