सोशल मीडिया पर हाथी की नाराजगी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी गुस्से में ट्रक को हवा में उठाता हुआ देखा जा सकता है। इस बीच ट्रक में बैठे लोग जान बचाने की भीख मांगते दिखते हैं।
दक्षिण अफ्रीका का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी को ट्रक को उठाते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान ट्रक के अंदर बैठे हुए टूरिस्ट डरे हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना पिलानेसबर्ग नेशनल पार्क की बताई जा रही है जो कि 18 मार्च को हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अंदर के लोग डरे हुए हैं औऱ वह हाथी से जाने के लिए कह रहे हैं। वहीं कई लोग हाथी को डराने के लिए ट्रक के किनारों पर हाथ भी मारते हुए देखा जा सकते हैं। काफी देर बाद हाथी वाहन को छोड़कर जाता हुआ नजर आता है। हाथी की इन हरकतों के बाद वाहन अपनी जगह से भी हट जाता है।