
नई दिल्ली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एलन मस्क का नाम एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि, इस बार वह खुद की नहीं बल्कि, अपनी मां की वजह से चर्चा में हैं और खबर उनकी मां पर ही है। दरअसल, एलन की मां माये मस्क ने हाल ही में स्विमसूट पहनकर फोटो शूट कराया है और इस तरह उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि एलन की 74 वर्षीय मां माये मस्क (Maye Musk) मशहूर मॉडल हैं। उन्होंने स्पोर्ट इलस्ट्रेटेड मैग्जीन के कवर पेज के लिए स्विम शूट में पोज दिया है। यह तस्वीर बाजार में आने के बाद वायरल हो गई है और यूजर्स में काफी पसंद की जा रही है।
फिटनेस की तारीफ कर रहे यूजर्स
माये मस्क की इस पोज के साथ तस्वीर आने के बाद वह उन्होंने सबसे उम्रदराज स्विमसूट मॉडल का रिकॉर्ड बना लिया है। माये ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर पोस्ट की है। यूजर्स उनकी तस्वीर और इस उम्र में भी फिटनेस की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो में माये मस्क ने रफल्ड स्विमसूट पहना हुआ है। यूजर्स का कहना है कि इस उम्र में भी इस पोज में वह गोल्डेन ब्यूटी दिख रही हैं। यूजर्स यह भी माये की फिटनेस को देखकर तो यही लग रहा कि उम्र सिर्फ और सिर्फ एक नंबर होती है और कुछ नहीं।
यूजर्स बोले- कुछ और फोटो शेयर किजिए
इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक 19 हजार 700 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वहीं, करीब साढ़े बारह सौ यूजर्स ने इस पर कमेंट पोस्ट किया है। एक यूजर का कहना है, हे भगवान यह खूबसूरती से कहीं आगे की चीज है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कुछ और फोटो शेयर करनी चाहिए। एक महिला यूजर ने लिखा, एक पॉवरफुल महिला।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या
असम में आया जलजला, तिनके की तरह बहा पुल, पलक झपकते हुआ ओझल, 7 की मौत
आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News