एलन मस्क ने ताजमहल को बताया दुनिया का अजूबा, उनके दादा-दादी ने 1954 में इसे देखने के लिए बनाया था रिकॉर्ड

Published : May 10, 2022, 09:35 AM ISTUpdated : May 10, 2022, 09:39 AM IST
एलन मस्क ने ताजमहल को बताया दुनिया का अजूबा, उनके दादा-दादी ने 1954 में इसे देखने के लिए बनाया था रिकॉर्ड

सार

एलन मस्क (elon musk  ) ने अपनी मां के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपनी ताजमहल यात्रा का जिक्र किया है।  एलन मस्क ने अपनी मां के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ताजमहल को दुनिया का अजूबा बताया है। 

ट्रेंडिग डेस्क. ट्विटर  (Twitter) खरीदने के बाद बिजनेसमैन एलन मस्क (elon musk) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने अब ताजमहल (Taj Mahal) को लेकर एक ट्वीट किया है। एलन मस्क (Elon Musk) ताजमहल को दुनिया का आश्चर्य बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मैने 2007 में ताजमहल देखा था। यह आश्चर्यजनक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है। बता दें कि एलन मस्क ने अपनी पुरानी यात्रा को रिकॉल किया है।

मां के ट्वीट पर किया रिप्लाई
दरअसल, एलन मस्क ने अपनी मां के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपनी ताजमहल यात्रा का जिक्र किया है। एलन मस्क की मां माये मस्क (Maye Musk) ने  ट्विटर पर एलन मस्क के दादा-दादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 1954 में, आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे। एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। एलन मस्क ने अपनी मां के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ताजमहल को दुनिया का अजूबा बताया है।

हाल में ही खरीदा था ट्विटर
बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया है। उनके ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर में कई तरह के बदलाव की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि एलन मस्क की मां ने अपनी ताजमल यात्रा का जिक्र किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 2007 में उन्होंने ताजमहल देखा है। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा- 2007 नहीं 2012। इसके बाद उन्होंने कहा कि आखिर ये एडिट का बटन कहां है।

 

  

ट्वीट से फैल गई थी सनसनी
हाल ही में एलन मस्क ने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसे लेकर पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में अपने 'संदिग्ध मौत' के बारे में बात की थी। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए थे। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर खरीदा है।

इसे भी पढ़ें- रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़