50 साल पहले फाेटोग्राॅफर ने विमान से खींची थी फोटो, जिसमें दिखी अनोखी चीज, सच जानने के बाद हर कोई रह गया दंग

कई बार अनजाने में ऐसी चीजें हाथ लग जाती है, जिनकी हमने कभी कल्पना नहीं की होती। वह चीज अक्सर मशहूर कर जाती है। ऐसा ही मामला कोस्टा रिका के फोटोग्रॉफर सर्जियो के साथ हुआ, जिन्होंने 50 साल पहले एक ऐसी तस्वीर खींची, जो आज भी वायरल है। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 10 2022, 07:27 AM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 50 साल पुरानी एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रही वस्तु यूएफओ है। यूएफओ एलियंस के विमान को कहते हैं, जिससे वे अंतरिक्ष से धरती की ओर आते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कोस्टा रिका की है। यूजर्स का कहना है कि यूएफओ की यह तस्वीर अब तक की सबसे अच्छी तस्वीरों में से एक है। दावा किया जाता है कि एलियसं यूएफओ का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए करते हैं। 

 

 

जलविद्युत परियोजना के लिए सर्वे के दौरान ली गई फोटो 
दावा किया जा रहा है कि इसे सितंबर 1971 में एरियल फोटोग्राफर सर्जियो लोइज़ा ने क्लिक किया था। जब यह फोटो क्लिक की गई तब सर्जियो जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए हो रहे सर्वे के मिशन पर थे और कोस्टा रिका में झील के ऊपर एफ-680 से उड़ान पर थे। यह परियोजना दक्षिण अमरीकी लातिन देश में एरेनाल ज्वालामुखी के पास बनाई जानी थी। सर्जियो अपने ऑटोमेटिक कैमरे से हर 20 सेकेंड के अंतराल पर करीब दस हजार फीट की ऊंचाई से कई हाई रिज्योल्यूशन वाली फोटो ले रहे थे। यह फोटो उन्हीं में से एक क्लिक की गइ थी। 

विमान और धरती के बीच दिखी चमकदार वस्तु 
एक फ्रेम में, सर्जियो को विमान और जमीन के बीच एक चमकदार धातु की डिस्क उड़ती दिखाई दी। फोटो शुरू में बहुत स्पष्ट नहीं थी, लेकिन यूएफओ के बारे में दावे तभी घूमने लगे जब इसे बाद में बढ़ाया गया। वह तस्वीर नेशनल ज्योग्राफिक कोस्टा रिका की संपत्ति थी, क्योंकि इसी ने सर्वे करने का आदेश दिया था। इसमें आसपास की भूमि और झील के पानी से जलविद्युत परियोजना के संभावित प्रभाव का अध्ययन करना था। 

इस तस्वीर का बाद में काफी अध्ययन किया गया और यह तलाशने की कोशिश हुई कि कहीं यह फोटोशॉप्ड तो नहीं है या फिर मूल तस्वीर से छेड़छाड़ तो नहीं हुई है, लेकिन तमाम जांच में यह फोटो क्लियर मिली और यह बताया गया कि फोटो  असली है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Gopal Rai LIVE: मंत्री Atishi के धरना स्थल से AAP मंत्रियों ने किया बड़ा ऐलान
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
NEET से जुड़ा एक और गंदा सच आया सामने । NEET Paper Leak
इन 2 टेस्ट से जानें अगले 5-7 साल में आपको Heart Attack का खतरा तो नहीं?
Explainer : संसद में अटक सकते हैं कई बिल, इस बार क्या-क्या नहीं कर पाएगी मोदी सरकार