50 साल पहले फाेटोग्राॅफर ने विमान से खींची थी फोटो, जिसमें दिखी अनोखी चीज, सच जानने के बाद हर कोई रह गया दंग

Published : May 10, 2022, 07:27 AM IST
50 साल पहले फाेटोग्राॅफर ने विमान से खींची थी फोटो, जिसमें दिखी अनोखी चीज, सच जानने के बाद हर कोई रह गया दंग

सार

कई बार अनजाने में ऐसी चीजें हाथ लग जाती है, जिनकी हमने कभी कल्पना नहीं की होती। वह चीज अक्सर मशहूर कर जाती है। ऐसा ही मामला कोस्टा रिका के फोटोग्रॉफर सर्जियो के साथ हुआ, जिन्होंने 50 साल पहले एक ऐसी तस्वीर खींची, जो आज भी वायरल है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 50 साल पुरानी एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रही वस्तु यूएफओ है। यूएफओ एलियंस के विमान को कहते हैं, जिससे वे अंतरिक्ष से धरती की ओर आते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कोस्टा रिका की है। यूजर्स का कहना है कि यूएफओ की यह तस्वीर अब तक की सबसे अच्छी तस्वीरों में से एक है। दावा किया जाता है कि एलियसं यूएफओ का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए करते हैं। 

 

 

जलविद्युत परियोजना के लिए सर्वे के दौरान ली गई फोटो 
दावा किया जा रहा है कि इसे सितंबर 1971 में एरियल फोटोग्राफर सर्जियो लोइज़ा ने क्लिक किया था। जब यह फोटो क्लिक की गई तब सर्जियो जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए हो रहे सर्वे के मिशन पर थे और कोस्टा रिका में झील के ऊपर एफ-680 से उड़ान पर थे। यह परियोजना दक्षिण अमरीकी लातिन देश में एरेनाल ज्वालामुखी के पास बनाई जानी थी। सर्जियो अपने ऑटोमेटिक कैमरे से हर 20 सेकेंड के अंतराल पर करीब दस हजार फीट की ऊंचाई से कई हाई रिज्योल्यूशन वाली फोटो ले रहे थे। यह फोटो उन्हीं में से एक क्लिक की गइ थी। 

विमान और धरती के बीच दिखी चमकदार वस्तु 
एक फ्रेम में, सर्जियो को विमान और जमीन के बीच एक चमकदार धातु की डिस्क उड़ती दिखाई दी। फोटो शुरू में बहुत स्पष्ट नहीं थी, लेकिन यूएफओ के बारे में दावे तभी घूमने लगे जब इसे बाद में बढ़ाया गया। वह तस्वीर नेशनल ज्योग्राफिक कोस्टा रिका की संपत्ति थी, क्योंकि इसी ने सर्वे करने का आदेश दिया था। इसमें आसपास की भूमि और झील के पानी से जलविद्युत परियोजना के संभावित प्रभाव का अध्ययन करना था। 

इस तस्वीर का बाद में काफी अध्ययन किया गया और यह तलाशने की कोशिश हुई कि कहीं यह फोटोशॉप्ड तो नहीं है या फिर मूल तस्वीर से छेड़छाड़ तो नहीं हुई है, लेकिन तमाम जांच में यह फोटो क्लियर मिली और यह बताया गया कि फोटो  असली है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़