कौन है बुर्ज खलीफा की चोटी पर खड़ी होने वाली लड़की, Emirates Airline ने बताया कैसे शूट हुआ है ये ऐड

यह एड फिल्म रियल है और इसे बुर्ज खलीफा की चोटी पर शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बनाने में करीब 5 घंटे का समय लगा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) की चोटी पर खड़े होकर एक महिला ऐड कर रही है। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छा गया। महिला ‘अमीरात एयरलाइन’ ( Emirates Airline) के लिए ऐड कर रही है।  ऐसे में इस ऐड को लेकर कई तरह की बातें कही ज रही हैं। आइए जानते हैं क्या इस वीडियो को सच में बुर्ज खलीफा की चोटी पर शूट किया गया है।

 

Latest Videos

 

 

अमीरात एयरलाइंस ने सोमवार को ट्विटर पर विज्ञापन का मेकिंग का वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये सच है या झूठ? आपमें से बहुत से लोगों ने यह सवाल पूछा है। यहां उसका जवाब है। यहां देखिए कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की चोटी पर खड़े होने का विज्ञापन कैसे शूट किया गया।

यह एड फिल्म रियल है और इसे बुर्ज खलीफा की चोटी पर शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बनाने में करीब 5 घंटे का समय लगा है। जबकि बिल्डिंग के ऊपर तक पहुंचने में लगभग 1.15 घंटे का समय लगा था।

इसे भी पढ़ें- सेब के बराबर वजन का बच्चा, जिसे देख डॉक्टर भी हुए थे हैरान, अब उसी की क्यों कर रहे जमकर तारीफ


बुर्ज खलीफा की चोटी पर खड़ी महिला का नाम निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) है। वह वर्ल्ड ट्रैवलर, स्काई डाइवर, योगा इंस्ट्रक्टर, हाइकर और एडवेंचरर हैं।  उन्होंने कहा, ‘दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर खड़े होकर यकीनन मैंने अपनी लाइफ का सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंट किया है।’ उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम में पोस्ट किया- आपके क्रिएटिव मार्केटिंग आइडिया के लिए एमिरेट्स एयरलाइंस को एक बड़ा नारा! टीम का हिस्सा होना एक खुशी थी!

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा