रेंगने वाले सांप को इंजीनियर ने दिया रोबोटिक पैर, छिपकली की तरह चला, वायरल हो गया वीडियो

एक इंजीनियर और यूट्यूबर ने सांप को रोबोटिक पैर लगाकर उसे चलने में मदद की है। सांप के चलने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.34 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 5:48 PM IST / Updated: Aug 17 2022, 11:25 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। सांप को रेंगते तो हम आए दिन देखते हैं, लेकिन क्या कभी किसी सांप को चलते देखा है? सांप के पैर नहीं होते, जिसके चलते वह चल नहीं सकता। एक इंजीनियर और यूट्यूबर ने सांप को रोबोटिक पैर लगाकर उसे चलने में मदद की है। सांप के चलने का वीडियो वायरल हो गया है। 

इंजीनियर और यूट्यूबर एलन पैन ने सांप की मदद के लिए रोबोटिक पैर बनाया है। उन्होंने रोबोटिक पैर की मदद के चल रहे सांप का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए एलन पैन ने लिखा कि सांपों को उनका पैर वापस करते हैं। 

वीडियो को पसंद कर रहे हैं लोग
वीडियो में यूट्यूबर ने कहा कि यह सांप प्रेमी है। वीडियो में एलन पैन कहते हैं कि सांपों के पास भी पहले पैर थे, लेकिन समय के साथ उनके पैर छोटे होकर लुप्त से हो गए। मैंने रोबोटिक पैर बनाकर सांपों को फिर से पैर दिया है। वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.34 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में वीडियो पर आश्चर्यजनक टिप्पणियां की हैं, जबकि कुछ अन्य ने सांपों के पैर नहीं होने के बारे में लिखा है।

 

 

 

पहले सांप के होते थे पैर
एलन पैन ने अपने वीडियो में बताया है कि सांपों के पैर हुआ करते थे। नेशनल ज्योग्राफिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंगों के विकास को निर्धारित करने वाला जीन अभी भी सरीसृपों में मौजूद है। वीडियो में वह पैरों के साथ अन्य जलीय जानवरों के बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि उन्हें सांप के पैरों की डिजाइन बनाने की प्रेरणा कहां से मिली। 

यह भी पढ़ें- नो पार्किंग में खड़ी स्कूटी को उठाने के लिए क्रेन आई, तो शख्स ने कर दिया तमाशा, 25 लाख बार देखा गया Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि एलन पैन सांप के लिए चार पैर और एक ट्यूब से रोबोटिक ढांचा बनाते हैं। वह पहले रोबोटिक ढांचा को अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर चलाते हैं। इसके बाद एक स्नेक हैंडलर के पास जाते हैं और उससे एक सांप लेते हैं। सांप ट्यूब में जाने से डरता है। कई बार कोशिश करने पर सांप ट्यूब में जाता है इसके बाद रोबोटिक पैर चलने लगते हैं और सांप बिना रेंगे चलता है।

यह भी पढ़ें- पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम

Share this article
click me!