जन्म के वक्त डॉक्टर ने ऐसी कौन सी गलती की, जिसकी वजह से बच्चे का ब्रेन हो गया डैमेज

Published : Aug 12, 2021, 11:38 AM ISTUpdated : Aug 12, 2021, 11:42 AM IST
जन्म के वक्त डॉक्टर ने ऐसी कौन सी गलती की, जिसकी वजह से बच्चे का ब्रेन हो गया डैमेज

सार

माता-पिता टिफनी और जॉर्डन मुर्गट्रोयड अभी भी यह जानने के लिए परेशान हैं कि उनके बेटे के ब्रेन को कितना नुकसान पहुंचा है। उनका बेटा अब तीन महीने का है।    

इंग्लैंड. प्रसव के दौरान एक बच्चे के साथ ऐसी चीज का इस्तेमाल किया गया कि उसका ब्रेन डैमेज हो गया। मामला इंग्लैंड का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रसव के दौरान इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल किया गया था। ये एक तरह की क्लिप होती है, जिसका इस्तेमाल उनके बेटे कार्सन के सिर पर लगाया गया था। इसी क्लिप की वजह से ऐसा कुछ हुआ कि बच्चे का ब्रेन डैमेज हो गया। 

अभी तीन महीने का है कार्सन
माता-पिता टिफनी और जॉर्डन मुर्गट्रोयड अभी भी यह जानने के लिए डॉक्टर के चक्क र लगा रहे हैं कि उनके बेटे के ब्रेन को कितना नुकसान पहुंचा है। उनका बेटा अब तीन महीने का है।  

उनके बच्चे का जन्म 13 मई को लीड्स जनरल इनफर्मरी में हुआ था। जन्म के वक्त हार्ट बीट मापने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्लिप उनके सिर पर लगाई गई थी। उसी क्लिप से उनके सिर पर एक निशान बन गया। 

सिर की नसें फूलने लगीं, निशान हो गया हरा
महीनों बाद वह निशान हरा हो गया था और उसके सिर की नसें फूलने लगीं। उसके माता-पिता उसे फिर से हॉस्पिटल ले गए। 29 साल के जॉर्डन ने बताया कि उन्हें 9 जुलाई को एक न्यूरोलॉजी यूनिट के पास भेजा गया। परिवार के लोगों का दावा है कि प्रसव के दौरान इस्तेमाल क्लिप की वजह से उसके सिर पर किसी तरह का संक्रमण हुआ। जॉर्डन ने कहा, हमें बताया गया था कि उसके सिर में एक फोड़ा था। उसका सिर सूज गया था और हमें नहीं पता था कि वह जिंदा बचेगा या नहीं।

माता-पिता ने हॉस्पिटल से की शिकायत
पिता ने कहा कि उनका बच्चा पांच हफ्तों से एंटीबायोटिक दवाओं पर था। जार्डन ने कहा कि हमें नहीं पता कि भविष्य में इसका कितना प्रभाव पड़ेगा। बच्चे का विकास कैसे होगा। 

माता-पिता ने हॉस्पिटल में भी शिकायत की और कहा कि वे बताए कि ऐसा क्यों हुआ। जॉर्डन ने कहा कि एक समय कार्सन का सिर चार सेंटीमीटर से बढ़कर 46 सेंटीमीटर हो गया था। फिलहाल डॉक्टर अभी इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर्स की प्राथमिकता है कि पहले बच्चे के सिर से संक्रमण खत्म हो।      

ये भी पढ़ें.

ये है Driverless गाड़ी; न ठोकेगी अगाड़ी और न पिछाड़ी, ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का गजब प्रयोग

क्रायोजेनिक इंजन ने दिया धोखा; इसरो का EOS-03 सैटेलाइट लॉन्च मिशन फेल, पहले 3 बार टल चुकी थी लॉन्चिंग

फोटू के पीछे क्या है: बाढ़ में उतरकर PM को कोसने वालीं Mamata Banerjee के इस Graph की कहानी twitter पर ट्रोल

भूतियागीरी: फालतू बैठे-बैठे इस पाकिस्तानी को सूझी खुरापात, पर क्या मालूम था कि पहले पिटेगा और फिर...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़