इस दो सिर वाले कछुओं की तस्वीर होने लगी वायरल, लोगों ने क्यों कहा- ये तो चमत्कार हो गया

वाइल्ड लाइफ सेंटर के लोग दो हफ्तों से ज्यादा समय से इन कछुओं (Rare conjoined turtles) की देखभाल कर रहा है। ये काफी एक्टिव और अलर्ट हैं। इनका एक्सरे किया गया, तब पता चला कि इनकी दो रीढ़ हैं। 

इंग्लैंड. अभी तक आपने एक शरीर में दो जुड़वा बच्चों के बारे में सुना होगा, जिनका जन्म एक साथ हुआ। एक शरीर है लेकिन दो सिर। अब हम आपको ऐसे जुड़वा कछुओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक ही शरीर है लेकिन दो सिर हैं। न्यू इंग्लैंड वाइल्डलाइफ सेंटर (New England Wildlife Center's Cape Cod branch) ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, बेबी कछुए। डायमंडबैक टेरापिन्स। ये बहुत ही अलर्ट और एक्टिव हैं। ये एक दुर्लभ स्थिति है, जो आसानी से देखने को नहीं मिलती है। ऐसी स्थिति में जीव बहुत लंबे समय तक जिंदा नहीं रहते हैं। या फिर उनका ठीक से विकास नहीं होता है, लेकिन ये दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं।

कछुओं का जिंदा रहना है एक चमत्कार 
दो सिर वाले ऐसे जुड़वा कछुओं की वजह जेनेटिक या इनवायरमेंटल फैक्टर होते हैं, जो भ्रूण को प्रभावित करते हैं। इन्हें बाइसेफली या दो सिर वाले के रूप में जाना जाता है। बाईसेफली के साथ जीवित जीव-जन्तु अत्यंत दुर्लभ हैं, क्योंकि अधिकतर जिंदा ही नहीं रहते हैं। ऐसे ही कुछ अन्य उदाहरणों में वर्जीनिया में खोजा गया दो सिर वाला वाइपर (two headed viper), मिनेसोटा में मृत पाया गया दो सिर वाला हिरण (Two Headed Deer) और उत्तरी सागर से निकाला गया दो सिर वाला पोरपोइज शामिल है।

Latest Videos

जन्म लिए 2 हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, बेबी कछुओं ने बार्नस्टेबल में जन्म लिया। वाइल्ड लाइफ सेंटर के लोग दो हफ्तों से ज्यादा समय से इन कछुओं की देखभाल कर रहा है। ये काफी एक्टिव और अलर्ट हैं। वाइल्ड लाइफ सेंटर के लोग इन कछुओं पर रिसर्च कर रहे हैं। इनका एक्सरे किया गया, तब पता चला कि इनकी दो रीढ़ हैं। कछुए के पास तीन पैर हैं। दोनों कछुए खाना खा रहे हैं और पचा रहे हैं। दोनों खा रहे हैं, तैर रहे हैं और वजन बढ़ा रहे हैं। हालांकि अभी भी इन्हें लेकर रिसर्च चल रही है। इनके बारे में अभी बहुत कुछ जानना बाकी है।  

ये भी पढ़ें..

James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत

ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां

सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान

विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट