कब्रिस्तान के बाहर कंकाल से खेलती महिला की तस्वीर देख डरे राहगीर, चश्मदीद ने बताई चौंकाने वाली कहानी

हल लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफ हेडपीस पहने महिला एक मानव कंकाल के साथ खुशी से नाच रही थी और कुत्ते के साथ खेल रही थी। एक चौंका देने वाली जिस व्यक्ति ने बताई, उसने ही गाड़ी में बैठे हुए ये तस्वीर ली। 

इंग्लैंड. सोशल मीडिया पर एक डराने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि नन के ड्रेस में कब्रिस्तान के पास एक महिला कुत्ते और इंसान के कंकाल के साथ डांस कर रही है। द डेली स्टार के मुताबिक, तस्वीर इंग्लैंड के एक कब्रिस्तान की है। पहले तो कुछ लोगों ने सुना था कि यहां कब्रिस्तान के अंदर कोई महिला ऐसा करती है। लेकिन अब इसकी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। 

चश्मदीद ने बताई हैरान करने वाली कहानी
यहां से गुजर रहे एक चश्मदीद ने कहा, पुराने हल जनरल कब्रिस्तान से गुजरते वक्त सिर्फ वो ही ये देखकर हैरान नहीं हुए। बल्कि वहां से गुजर रही दूसरी गाड़ियों की रफ्तार भी ये देखकर धीमी हो गई। वे भी देखना चाह रहे थे कि आखिर ये क्या चीज है। 

Latest Videos

हल लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफ हेडपीस पहने महिला एक मानव कंकाल के साथ खुशी से नाच रही थी और कुत्ते के साथ खेल रही थी। एक चौंका देने वाली जिस व्यक्ति ने बताई, उसने ही गाड़ी में बैठे हुए ये तस्वीर ली। उसने कहा, वह स्प्रिंग बैंक वेस्ट के कब्रिस्तान में हिमर्स स्कूल के लिए टर्न ऑफ के सामने खड़ी थी। वह कंकाल के साथ नाच रही थी।

50 साल से बंद है ये कब्रिस्तान
वहां से गुजरने वाले दूसरे लोगों ने भी ये तस्वीर ली। ये सबकुछ शनिवार 11 सितंबर को दोपहर से ठीक पहले हुआ। हल जनरल कब्रिस्तान का इस्तेमाल लगभग 50 सालों से नहीं किया गया है। हालांकि यह शहर के सबसे ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। 1847 में बनाए गए इस कब्रिस्तान का उपयोग 1972 में बंद कर दिया गया। इसमें 1800 के दशक में हैजा से हुई मौत के बाद लोगों को दफनाया गया।

ये भी पढ़ें...

चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!

9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा

PM Modi ने दिया सरप्राइज, जिसे पाकर इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath