Benjamin Netanyahu को चप्पल दिखाई, दूसरी महिला ने तो डंडा उठाकर.. कर दिया कांड

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेतन्याहू के संबोधन पर एक महिला भड़क जाती है और टीवी पर हमला कर देती है। यह घटना विश्व युद्ध की आशंकाओं के बीच सामने आई है, जिससे वैश्विक चिंता बढ़ गई है।

वायरल न्यूज, muslim protests Israel PM Benjamin Netanyahu । ईरान और इजरायल के बीच तनातनी लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है। नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने यहूदी देश पर 200 मिसाइलों से अटैक किया था। वहीं अभी तक इजरायल ने ईरान पर कोई सीधी कार्रवाई नहीं की है। लेकिन उसकी सेना लेबनान में घुसकर आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है। इस बीच फलस्तीनी एक बार फिर गाजा में विरोध प्रदर्शन में जुटना शुरु हो गए हैं। पूरी दुनिया के मुसलमानों ने इजरायल के प्रति अपना गुस्सा औऱ नाराजगी जताई है।

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर फूटा महिलाओं का गुस्सा

Latest Videos

@Deadlykalesh एक्स अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में एक घर में बड़ी सी स्क्रीन पर नेतन्याहू का संबोधन चल रहा है। इसपर एक महिला अपनी चप्पल उतारकर उन्हें मारने के लिए दौड़ती है। वहीं इसी घर में मौजूद दूसरी महिला उसे रोक लेती है। इसके बाद जो होता है, उसे जरा ध्यान से देकिएगा। दरअसल ये महिला दूसरी महिला से कहती है कि ये चप्पलों से नहीं बल्कि किसी सख्त चीज से पिटने के लायक है। इसके बाद दूसरी महिला बेसबॉल डंडा लाकर पूरी ताकत से टीवी पर मार देती है। इसके बाद वो दो- तीन बार टीवी पर वार करती है।

 

 

क्या शुरु होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध, भारत की क्या होगी भूमिका

इजरायल और ईरान की तनातनी ने तीसरे विश्व युद्द की आहट दे दी है। दरअसल इस यहूदी देश के खिलाफ मुस्लिम कंट्री एक हो सकती हैं। हालांकि ऐसी सूरत में अमेरिका, नॉट देश और इजरायल के मित्र देश साथ आ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो विश्व युद्द की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस युद्ध में भारत की क्या भूमिका होगी, इसके बारे में सिर्फ कयास लगाया जा सकता है, दरअसल ईरान भारत का करीबी मित्र रहा है, पिछले कुछ समय से जब से ईरान चीन के नजदीक हुआ है, तबसे भारत के साथ संबंध में वो गर्माहट नजर नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें- 

प्री-वेडिंग शूट में लिपलॉक में डूब गया कपल, जबरदस्त रोमांस का वीडियो वायरल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी