क्या आपकी गाड़ी के इंजन को कबाड़ बना रहा नया पेट्रोल, इस कार का निकला दम

Published : Nov 13, 2025, 07:26 PM ISTUpdated : Nov 13, 2025, 08:05 PM IST
ethanol blending India

सार

भारत में पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने के दुष्परिणाम देखने को मिलने लगे हैं। इसकी वजह से विंटेज मसिडीज कारों के इंजन और सिस्टम को नुकसान हो रहा है, कार मालिकों के लिए ये एक बड़ा चिंता का विषय है।

Ethanol Blending Vintage Mercedes Car Engine Damage: भारत में पेट्रोल में बढ़ते एथेनॉल के इस्तेमाल ने विंटेज कारों के लिए गंभीर दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। सबसे ज्यादा समस्या मसिडीज के ओल्ड मॉडलों के लिए हो रही है। भारत सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20% तक एथेनॉल मिक्स करने के टारगेट को पूरा कर लिया है, इससे पर्यावरण संरक्षण ( environmental protection) के साथ energy autonomy की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा है। लेकिन यह पहल ओल्ड और क्लासिक कारों के मैकेनिकल सिस्टम के लिए बेहद चैलेंजिंग साबित हो रहा है। 

क्या एथेनॉल के इस्तेमाल से इंजन हो रहे कबाड़

एथेनॉल एक बायोफ्यूल है जो पेट्रोल में मिलाकर इस्तेमाल होता है, ये पेट्रोल जितना तो नहीं लेकिन फ्यूल का अच्छा उदाहरण है। ये जीवाष्म ईधन है, इससे प्रदूषण कम होता है। भारत में एथेनॉल का उपयोग बढ़ा है। मोदी सरकार ईधन पर विदेशी निर्भरता को मिनीमम करना चाहता है। यही वजह की एक लीटर पेट्रोल  का पांचवा हिस्सा एथेनॉल होता है। 


ये भी पढ़ें- 
भारतीय रेलवे के AC कोच की हालत देख विदेशी टूरिस्ट हैरान, बनाया हमारी हरकतों का VIDEO

एथेनॉल फ्रेंडली नहीं विंटेज कार के इंजन

इस नए  पेट्रोल ने  पुराने इंजनों में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल और तकनीकें  एथेनॉल के साथ संगत नहीं होतीं। विशेषकर विंटेज कारों के फ्यूल इंजन सिस्टम में एथेनॉल ने पूरे तंत्र को गड़बड़ा दिया है। मसिडीज के विंटेज कार ऑनर ने शिकायतें की हैं कि नए पेट्रोल  की वजह से उनकी कारें कचरा हो रही हैं।  मेंटेनेंस कॉस्ट बढ़ रही है। विंटेज कार  को रिपेयर और मेंटेनेंस के अपने चैलेंजेस है।   मोदी सरकार की अब यह नई नीति कार मालिकों के लिए महंगा सौदा साबित हो रही है।

 

 

वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव का समय है और आने वाले वर्षों में एथेनॉल कम्पैटिबल इंजन और फ्यूल टेक्नोलॉजी विकसित की जाएगी, लेकिन फिलहाल विंटेज कार को लेकर सावधानी रखें और इंधन चुनते समय विशेषज्ञों की सलाह जरुर लें। इसके अलावा, कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि पुराने वाहनों के लिए ईंधन में एथेनॉल के प्रतिशत को कंट्रोल रखा जाए।

ये भी पढ़ें-

ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन
पाक संसद में घुसा 'गधा', MP के साथ की गलबहियां, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी