दुनिया के सबसे बड़े बट की चाहत में हिप सर्जरी पर खर्च किए 43 लाख, अब हो गया ऐसा हाल

Published : May 05, 2023, 10:00 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 02:33 PM IST

पिछले दिनों अपने ओनली फैन एडल्ट क्लब को छोड़कर चर्चा में रहीं जुजू फेरारी ने एक और हैरान करने वाली कहानी बताई है। एडल्ट मॉडल ने कहा कि उन्होंने किम कार्दशियन जैसे दिखने के लिए अपने बट पर 43 लाख रु खर्च कर दिए पर सबकुछ गड़बड़ हो गया।

PREV
15

जुजू फेरानी ने बताया उन्होंने किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए महंगी बट सर्जरी कराई। उनके हिप्स में इंजेक्शन के जरिए सिलिकॉन भी भरा गया पर दुनिया में सबसे बड़े बट पाने की चाहत उन्हें बहुत महंगी पड़ गई।

25

जुजू कहती हैं कि उन्हें अपने इस फैसले पर अब अफसोस होता है। बट सर्जरी के बाद उनका शरीर बेडोल हो गया है। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने किए पर बहुत अफसोस है, मेरे पहले के नेचुरल कर्व ही अच्छे थे। बट सर्जरी ने इन्हें बेडोल बना दिया है और मुझे हर रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।'

35

जुजू कहती हैं कि सर्जरी से उनके बट इतने बेडोल हो गए हैं कि उन्हें बैठने और एक्सरसाइज करने में मुश्किल जाती है। वे कहती हैं कि भले ही उनके फैंस को देखने में अच्छा लगता हो पर उनका जीवन इसकी वजह से मुश्किलों भरा हो गया है।

45

बता दें कि पिछले दिनों जुजू एडल्ट क्लब ओनली माय फैन छोड़कर सुर्खियों में थीं। उन्होंने एडल्ड वेबसाइट छोड़ने के पीछे कारण बताते हुए कहा था कि उन्हें एक फैन ने अपना ब्रेस्ट मिल्क बेचने की डिमांड की थी।

55

इतना ही नहीं जुजू ने बताया कि ओनली फैन के उनके सब्सक्राइबर उनसे गंदी-गंदी डिमांड भी करते थे, जिसके बाद उन्होंने बेवकैम गर्ल वाला काम बंद कर दिया।

Recommended Stories