दिल्ली के पॉश इलाके में चला रहे थे फर्जी मेडिकल रैकेट, खुलासा हुआ तो राजधानी में मची सनसनी

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक फर्जी डॉक्टर्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दक्षिण दिल्ली के फर्जी क्लिनिक में दो मरीजों की मौत होने के बाद इस रैकेट का खुलासा हो पाया है।

 

Fake Doctors Racket South Delhi. दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में फर्जी मेडिकल रैकेट का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दो मरीजों की मौत के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस में दो डॉक्टर, 1 खुद को सर्जन बताने वाली महिला और एक लैब टेक्नीशियन है। इनकी वजह से कई मरीजों की मौत हो गई है। यह मामला दिल्ली के सबसे पॉश माने जाने वाले ग्रेटर कैलाश इलाके में सामने आया है, जिसकी वजह से सनसनी फैल गई है। फिलहाल एक निजी क्लिनिक में सर्जरी कराने वाले दो मरीजों की मौत के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दो मरीजों की मौत मामले में 4 गिरफ्तार

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रयोगशाला तकनीशियन महेंद्र सिंह के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें डॉ. नीरज अग्रवाल, उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल और डॉ. जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक असगर अली नामक मरीज को पित्ताशय के इलाज के लिए 2022 में क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। शुरूआत में मरीज को बताया गया कि योग्य डॉक्टर्स से सर्जरी कराई जाएगी। पहले कहा गया कि डॉ. जसप्रीत सिंह सर्जरी करेंगे लेकिन सर्जर से ठीक पहले डॉक्टर बदल दिय गया और पूजा अग्रवाल को सर्जरी के लिए कहा गया। सर्जरी होने के बाद मरीज की हालत और भी बिगड़ गई और उसे सफदरजंग हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मरीज को डेड घोषित कर दिया।

फर्जी दस्तावेज से बने डॉक्टर

मरीजों के परिवारों ने आरोप लगाया कि अग्रवाल मेडिकल सेंटर चलाने वाले डॉ. अग्रवाल और तीन अन्य ने लोगों ने मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार डॉ. अग्रवाल तो डॉक्टर हैं लेकिन लेकिन फर्जी दस्तावेज के सहारे सर्जरी करते हैं। मामले की जांच से पता चला कि 2016 से डॉ. अग्रवाल, पूजा और अग्रवाल मेडिकल सेंटर के खिलाफ कम से कम 9 शिकायतें मिल चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 7 मामलों में मरीजों की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चंदन चौधरी ने कहा कि 1 नवंबर को मेडिकल सेंटर की जांच के लिए 4 डॉक्टरों वाले मेडिकल बोर्ड को बुलाया गया। तब बहुत सारी खामियां पाई गईं। इसके बाद आगे की जांच में फर्जी दस्तावेज भी सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें

फुटबॉल लीजेंड डेविड बेकहम का मुंबई में हुआ स्पेशल वेलकम, अंबानी परिवार ने किया स्वागत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result