मोहम्मद शमी को लेकर दिल्ली-मुंबई पुलिस की हंसी-ठिठोली, सुनकर मजा आ जाएगा

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा मोहम्मद शमी के परफॉर्मेंस की खूब चर्चा हो रही है। शमी की खतरनाक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज ढेर हो गए। इस बीच दिल्ली-मुंबई पुलिस ने X पर इसे लेकर मजेदार ट्वीट्स किए हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 16, 2023 4:59 AM IST / Updated: Nov 16 2023, 10:33 AM IST

वायरल डेस्क : क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह धो दिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री लेकर क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा दिया है। सेमी फाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा मोहम्मद शमी के परफॉर्मेंस की खूब चर्चा हो रही है। शमी (Mohammed Shami) की खतरनाक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज नतमस्तक हो गए। पूरा देश मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ कर रहा है। इस बीच दिल्ली और मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे लेकर मजेदार ट्वीट्स किए हैं। दोनों ने शमी के परफॉर्मेंस पर खूब मजे लिए। जानिए पूरा मामला...

मोहम्मद शमी की परफॉर्मेंस पर दिल्ली-मुंबई पुलिस

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मोहम्मद शमी की परफॉर्मेंस को लेकर बात शुरू की और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को टैग करते हुए लिखा- 'मुंबई पुलिस उम्मीद है कि आप मोहम्मद शमी ने जो आज हमले किए हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।।' इस ट्वीट का जवाब भी आया और मुंबई पुलिस ने भी मजाक करते हुए लिखा- 'दिल्ली पुलिस आप लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं। आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी तो नहीं दी है।'

 

 

सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी की परफॉर्मेंस

क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शिकस्त दे दी है। भारतीय टीम के 397 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के दोनों ओपनर्स को शमी ने पवेलियन वापस भेजा। हालांकि, इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल मैदान पर डट गए और एक समय तो ऐसा लगने लगा कि मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा लेकिन तभी कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी पर एक बार फिर भरोसा जताया। शमी ने अपने दूसरे स्पैल में विलियमसन को चलता कर भारत की वापसी करा दी। इसके बाद तो उन्होंने बैक टू बैक सात विकेट झटकर भारत को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें

Virat-Anushka : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जानें किसका फोन कितना महंगा?

 

कौन सा फोन चलाते हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, बेहद खास दोनों की पसंद

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन