VIDEO: ऐसा क्या हुआ कि प्राइवेट पार्ट छिपाने लगी शकीरा, छोड़ना पड़ा स्टेज

मशहूर गायिका शकीरा को मियामी के एक नाइट क्लब में स्टेज पर डांस करते समय अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें बीच में ही परफॉर्मेंस रोकना पड़ा। कुछ दर्शकों द्वारा अनुचित वीडियो रिकॉर्डिंग के कारण शकीरा ने स्टेज छोड़ दिया।

Vivek Kumar | Published : Sep 17, 2024 7:14 AM IST / Updated: Sep 17 2024, 01:00 PM IST

वायरल डेस्क। अपने शानदार डांस के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध शकीरा (Shakira) के साथ उनके फैन्स ने ऐसा व्यवहार किया जो नहीं करना चाहिए था। घटना अमेरिका के मियामी के एक नाइट क्लब की है। यहां शकीरा डांस कर रहीं थीं, लेकिन उन्हें स्टेज छोड़ना पड़ा।

 

Latest Videos

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि शकीरा पूरे उत्साह के साथ स्टेज पर आती हैं और डांस शुरू करती हैं। स्टेज के पास मौजूद लोग भी उनके साथ डांस करते हैं। इस बीच कुछ लोगों की हरकतें देखकर शकीरा असहज हो जाती हैं। वह डांस करते-करते अपने प्राइवेट पार्ट छिपाने लगती हैं।

 

 

शकीरा ने पहले वीडियो बनाने से मना किया फिर छोड़ दिया स्टेज

दरअसल, स्टेज के बेहद करीब मौजूद कुछ लोग शकीरा की ऐसी वीडियो बना रहे थे जिसमें ड्रेस के अंदर का हिस्सा दिखे। शकीरा ने पहले तो अनुरोध किया कि ऐसी वीडियो नहीं बनाएं। इसके बाद भी लोग नहीं माने तो गुस्सा दिखाया। अपने हाथ से कपड़े को शरीर से चिपकाकर प्राइवेट पार्ट छिपाने की कोशिश की। वीडियो बना रहे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो वह स्टेज छोड़कर चली गईं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग शकीरा के साथ ऐसी ओछी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कौन हैं शकीरा

शकीरा का जन्म 2 फरवरी 1977 को कोलंबिया के बैरेंक्विला में हुआ था। वह एक कोलंबियाई गायिका, गीतकार, संगीतकार और डांसर हैं। उन्होंने स्पेनिश और अंग्रेजी दोनों भाषा के बाजारों में सफल करियर बनाया है। वह 21वीं सदी की शुरुआत में सबसे लोकप्रिय लैटिन अमेरिकी रिकॉर्डिंग कलाकारों में से एक बन गईं थीं। शकीरा ने छोटी उम्र में ही बेली डांस करना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र तक वह गाने लिखने लगी थी। शकीरा को "हिप्स डोंट लाइ" से दुनिया भर में लोकप्रियता मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई