
वायरल न्यूज, nails pants girls touch 440 volt electric shock । पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते समय लड़कियों को सबसे ज्यादा परेशानी यहां होने वाली धक्का मुक्की से होती है। कई मर्तबा तो लोग जान बूझकर टच होने की कोशिश करते हैं। ऐसे भी मौके आते हैं कि लोग बड़े बेफिक्री में रहते हैं, वे इस बात का ध्यान नहीं रखते कि उनके टच होने से दूसरे को परेशानी हो सकती है। वे अनकंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं। लेकिन अब लड़कियों के लिए ऐसी पेंट बाजार में आ गई हैं जिसके संपर्क में आते ही दूसरे शख्स को एकदम बिजली का झटका जैसे महसूस होगा।
मेल पैसेंजर को लगा 440 वोल्ट का झटका
@HasnaZaruriHai के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक ट्रेन कोच का सीन दिखाई दे रहा है। वीडियो शायद चीन का है, जिसमें मिनी पेंट और पिंक टॉप पहने एक लड़की नजर आ रही है। वहीं एक युवक भी इस ट्रेन में नजर आ रहा है। ये शख्स एकदम बेफिक्री में है, वे अपने साथी के साथ हंस-हंसकर बात कर रहा है। उसे इस बात से भी फर्क नहीं पड़ रहा है कि उसके पीछे एक यंग गर्ल ट्रेन के ऊपर की सीट पर अपना सामान सेट कर रही है। ये युवक हिलता डुलता हुए लड़की से टच होने की भी कोशिश करता है, वहीं जैसे ही इस पैसेंजर की बॉडी पार्ट का निचल हिस्सा लड़की के पेंट से टत होता है, ये दर्द से कराहने लगता है। कुछ देर बाद जब वो संभलकर पीछे लड़की के पेंट को देखता है तो उसे नजर आता है कि उसकी पेंट में छोटी और नुकीली कीलें लगी हुई हैं। वो ऐसा पेंट देखकर हैरान हो जाता है, और खुद को सिकोड़कर खड़ा हो जाता है।
नेटीजन्स ने बताई वक्त की जरुरत
वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत गलत जगह पे बहुत सही कांटा लगा है भाईसाहब को। दूसरे ने एक नया कयास लगाया- पीछे इतना जोर लगा, अगर सामने लगता तो क्या होता ...तीसरे यूजर ने लिखा- अक्सर लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं।
ये भी पढ़ें-
कुत्ते का शाही मेकओवर: क्या आपकी कुंडली में भी है राजयोग?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News