
ट्रेंडिंग डेस्क. मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह (Tarek Fateh) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेह को कैंसर था और उन्होंने कनाडा में 73 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उनकी बेटी नताशा ने ट्वीट करते हुए उनके निधन की पुष्टि की। तारिक फतेह के निधन से उनके भारतीय फैंस को भी बड़ा धक्का लगा है। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से तारेक फतेह की इतनी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग थी।
मुस्लिम होकर इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ थे
दरअसल, तारिक फतेह पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक, प्रसारक और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ता थे। वे तब सुर्खियों में आए जब मुस्लिम होते हुए भी उन्होंने इस्लामिक कट्टरता, इस्लाम के नाम पर आतंक, पाकिस्तान की राजनीति आदि विषयों पर आलोचना करनी शुरू की। उन्होंने इन विषयों पर कई किताबें भी लिखीं जिससे भारतीय मीडिया का ध्यान भी उन्होंने आकर्षित किया।
इस वजह से थे फतेह के लाखों भारतीय फैंस
तारिक फतेह कई भारतीय मीडिया चैनलों में विशेष टिप्पणी के लिए भी बुलए जाते थे। वे समाज से जुड़े मामलोa, राजनीति, धर्म आदि मामलों पर टिप्पणी किया करते थे। उनके ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट इस्लामिक कट्टरता और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ही रहे। इन्हीं कारणों से वे विवादों में भी रहते थे और पाकिस्तान विरोधी होने की वजह से उनकी अच्छी खासी भारतीय फैन फॉलोइंग भी थी।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शंस
तारिफ फतेह के निधन की खबर सुनकर भारतीय फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। ट्विटर पर भारतीय फैंस ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी। एक भारतीय यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, आप बहुत याद किए जाएंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत अच्छे इंसान थे, आपने धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों को सही आईना दिखाया था।’
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिेकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News