भयानक हादसे में काटना पड़ा था कमर के नीचे का पूरा हिस्सा, फिर भी 4 साल से ऐसी जिंदगी जी रहा ये शख्स

Published : Apr 24, 2023, 05:27 PM IST
LIVING WITH HALF BODY

सार

बता दें कि सितंबर 2019 में लॉरेन एक ब्रिज पर अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे। वे उस दौरान फोर्कलिफ्ट मशीन चला रहे थे, तभी एक भयानक हादसा हाे गया था।

वायरल डेस्क. अमेरिका के मोंटाना में रहने वाले लॉरेन शॉअर्स (Loren schauers) पूरी दुनिया के लिए किसी अजूबे से कम नहीं हैं। 2019 में एक भीषण दुर्घटना की वजह से लॉरेन का निचला शरीर पूरी तरह कुचल गया था। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी जान बचाने के लिए कमर से नीचे का पूरा हिस्सा काटकर अलग करने का फैसला किया था। इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स मान रहे थे कि लॉरेन ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाएंगे पर इसके उलट वे 4 सालों से जिंदा हैं।

स्विमिंग करते हुए डाला वीडियो

इस भयानक दुर्घटना के बाद भी लॉरेन ने हार नहीं मानी। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर स्विमिंग का एक वीडियो डालकर यूजर्स को चौंका दिया। हालांकि, उनकी देखभाल करने वाली उनकी पार्टनर कहती हैं कि वे जब भी स्विमिंग पूल की गहराईयों में जाते हैं, तो उन्हें देखकर डर लगने लगता है। लॉरेन को देखकर कई लोग उनके जज्बे को सलाम करते हैं, क्योंकि उन्होंने जो तकलीफ सही, वो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता।

इस हादसे की वजह से खोया आधा शरीर

बता दें कि सितंबर 2019 में लॉरेन एक ब्रिज पर अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे। वे उस दौरान फोर्कलिफ्ट मशीन चला रहे थे, तभी ट्रैफिक ज्यादा होने पर वे ज्यादा किनारे चले गए और 50 फीट नीचे जा गिरे। जैसे ही वे गिरे, उनकी कमर के निचले हिस्से पर फोर्कलिफ्ट मशीन आ गिरी और उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। इससे उनका निचला शरीर क्षत-विक्षत हो गया था।

फिर भी हार नहीं मानी

इस भयानक दुर्घटना के बाद लॉरेन ने जबर्दस्त साहस दिखाया। उन्होंने डॉक्टर्स के पैनल को अपना निचला शरीर काटने की मंजूरी दे दी। अगर डॉक्टर्स ऐसा नहीं करते तो लॉरेन की मौत हो जाती। सर्जरी के बाद उनके ज्यादा जीवित रहने की उम्मीद नहीं थी पर लॉरेन पिछले 4 सालों से जिंदा हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को इंस्पायर करने की कोशिश करते हैं।

यह भी देखें : हाई राइज बिल्डिंग की खिड़की में गर्दन से फंसा मासूम, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें …

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका