भयानक हादसे में काटना पड़ा था कमर के नीचे का पूरा हिस्सा, फिर भी 4 साल से ऐसी जिंदगी जी रहा ये शख्स

बता दें कि सितंबर 2019 में लॉरेन एक ब्रिज पर अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे। वे उस दौरान फोर्कलिफ्ट मशीन चला रहे थे, तभी एक भयानक हादसा हाे गया था।

वायरल डेस्क. अमेरिका के मोंटाना में रहने वाले लॉरेन शॉअर्स (Loren schauers) पूरी दुनिया के लिए किसी अजूबे से कम नहीं हैं। 2019 में एक भीषण दुर्घटना की वजह से लॉरेन का निचला शरीर पूरी तरह कुचल गया था। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी जान बचाने के लिए कमर से नीचे का पूरा हिस्सा काटकर अलग करने का फैसला किया था। इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स मान रहे थे कि लॉरेन ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाएंगे पर इसके उलट वे 4 सालों से जिंदा हैं।

स्विमिंग करते हुए डाला वीडियो

Latest Videos

इस भयानक दुर्घटना के बाद भी लॉरेन ने हार नहीं मानी। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर स्विमिंग का एक वीडियो डालकर यूजर्स को चौंका दिया। हालांकि, उनकी देखभाल करने वाली उनकी पार्टनर कहती हैं कि वे जब भी स्विमिंग पूल की गहराईयों में जाते हैं, तो उन्हें देखकर डर लगने लगता है। लॉरेन को देखकर कई लोग उनके जज्बे को सलाम करते हैं, क्योंकि उन्होंने जो तकलीफ सही, वो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता।

इस हादसे की वजह से खोया आधा शरीर

बता दें कि सितंबर 2019 में लॉरेन एक ब्रिज पर अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे। वे उस दौरान फोर्कलिफ्ट मशीन चला रहे थे, तभी ट्रैफिक ज्यादा होने पर वे ज्यादा किनारे चले गए और 50 फीट नीचे जा गिरे। जैसे ही वे गिरे, उनकी कमर के निचले हिस्से पर फोर्कलिफ्ट मशीन आ गिरी और उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। इससे उनका निचला शरीर क्षत-विक्षत हो गया था।

फिर भी हार नहीं मानी

इस भयानक दुर्घटना के बाद लॉरेन ने जबर्दस्त साहस दिखाया। उन्होंने डॉक्टर्स के पैनल को अपना निचला शरीर काटने की मंजूरी दे दी। अगर डॉक्टर्स ऐसा नहीं करते तो लॉरेन की मौत हो जाती। सर्जरी के बाद उनके ज्यादा जीवित रहने की उम्मीद नहीं थी पर लॉरेन पिछले 4 सालों से जिंदा हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को इंस्पायर करने की कोशिश करते हैं।

यह भी देखें : हाई राइज बिल्डिंग की खिड़की में गर्दन से फंसा मासूम, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें …

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts