किसान ने लगाया गजब जुगाड़, नील गाय और चिड़िया फसल तो क्या खेत की तरफ भी मुड़कर नहीं देखेंगी, देखिए Viral Video

किसान अपनी फसल को बचाने के लिए हर तरह के जतन करता है, मगर चिड़िया और नील गाय आदि कुछ पशु-पक्षी ऐसे हैं, जिनकी वजह से उसकी ज्यादातर फसल बर्बाद हो जाती है। ऐसे में एक किसान ने ऐसा देसी जुगाड़ बनाया, जिससे उसकी फसल अब बच जाएगी। 

नई दिल्ली। किसान पूरे सीजन फसल पैदा करने के लिए खेत में मेहनत  करता है। बोआई, सिंचाई और तरह-तरह की दवाओं का छिड़काव, जिससे पौधों को रोग नहीं लगे। जब फसल पक कर तैयार होने लगती है, तब कीट-पतंगे, चूहे, पशु-पक्षी समय मिलते ही मौका देखकर खेत में घुस जाते हैं और फसल चट करने लगते हैं। इससे किसान को काफी नुकसान होता है। 

किसान अगर रखवाली न करे तो उसकी फसल खेतों में ही खत्म हो जाएगी। इसके लिए वह अलग-अलग तरीके से इन जानवरों को डराने और भगाने के तरीके अपनाता है। कई बार वे तरीके काम कर जाते हैं तो कुछ तरीके फेल साबित होते हैं। बहरहाल, ऐसा ही एक वीडियो सोशल  मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान पशु-पक्षियों को खेतों से दूर रखने के लिए देसी जुगाड़ अपनाया है। 

Latest Videos

 

 

घंटे से गेंद टकराती है तो तेज आवाज आती है 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान ने खेत में पशु-पक्षियों को आने से रोकने के लिए बांस का सेटअप तेयार किया है। बांस एक छोर पर लोहे का घंटा बंधा है, जबकि दूसरे छोर पर पानी अंदर जाने का रास्ता बना है। बांस का दूसरा छोर जैसे ही पानी से भरता है, वह थाल की तरफ झुक जाता है, जिससे दूसरी लगी गेंद घंटे से टकराती है और इससे तेज आवाज होती है। 

किसान का जुगाड़ काम करेगा या नहीं
दावा किया जा रहा है कि इस तेज आवाज से पशु-पक्षी खेत की तरफ फटकेंगे भी नहीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है कि अब तक करीब 31 लाख लोग इसे देख चुके हैं। वहीं, लगभग साढ़े चार लाख लाइक्स इसे मिल चुके हैं। इसके अलावा हजारों यूजर्स इस पर कमेंट कर चुके हैं। कुछ का कहना है कि पशु-पक्षी इस जुगाड़ से भी नहीं डरेंगे, जबकि कुछ यूजर्स का मानना है कि किसान का यह जुगाड़ काम कर जाएगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया

कौवे ने लिया पहला कश तो हुआ ये हाल, इसके बाद लगी ऐसी लत रोज आकर छीनकर पीने लगा सिगरेट

एलन मस्क के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, आज बन गए ट्विटर के मालिक 

ऐसी मौत न मिले, कुत्तों ने खरगोश के किए 3 टुकड़े और कच्चा चबा गए, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025