SUV खरीदने पहुंचे किसान की गरीबी का सेल्समैन ने उड़ाया मजाक, दस लाख कैश सामने रखकर गरीब ने कर दी बोलती बंद

Published : Jan 26, 2022, 12:37 PM IST
SUV खरीदने पहुंचे किसान की गरीबी का सेल्समैन ने उड़ाया मजाक, दस लाख कैश सामने रखकर गरीब ने कर दी बोलती बंद

सार

कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) जिले में एक किसान दोस्तों के साथ SUV खरीदने कार के शोरूम (Car Showroom) में पहुंचा। वहां सेल्समैन (Salesman) ने उसकी गरीबी का मजाक उड़ाया, जिसके बाद किसान (Farmer) ने फिल्मी स्टाइल में शोरूम मैनेजर (Showroom Manager) और सेल्समैन को जवाब दिया।  

नई दिल्ली। यह कहावत पुरानी मगर बेहद महत्वपूर्ण है कि किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए। वैसे तो असल जिंदगी में ऐसे कई जीते-जागते उदाहरण सामने आते रहे हैं। ताज़ा मामला कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) जिले में छिक्कासंद्रा (Chikkasandra) कस्बा के केंपा गौड़ा (Kempa Gowda) नाम के किसान (Farmer) का है। हालांकि, इस किसान के साथ जो कुछ भी हुआ, वह पहली बार नहीं है, मगर यह घटना अब भी होने पर हैरान करती है। 

दरअसल, घटना बीते शुक्रवार की है, मगर अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। एक किसान कार शोरूम में एसयूवी खरीदने जाता है। उसके साथ कुछ दोस्त भी हैं। वहां सेल्समैन उसकी गरीबी का मजाक उड़ाता है। एसयूवी खरीदने की बात सुनने के बाद सेल्समैन को लगा कि केंपा गौड़ा वहां सिर्फ टाइम पास के लिए आया है।

 

 

'कार खरीदना उसके बस की बात नहीं'

सेल्समैन ने शुरुआत में ही उससे कह दिया कि यह कार खरीदना उसके बस की बात नहीं है। वह न तो इसे खरीद सकता है और न ही इसे संभाल पाएगा। सेल्समैन ने केंपा गौड़ा से यहां तक कह दिया कि उसे देखकर ही ऐसा लग रहा है कि तुम्हारी जेब में दस रुपए भी नहीं होंगे। 

 

 

'मैं आधे घंटे में इसका कैश में भुगतान करने को तैयार हूं'

सेल्समैन की बातें सुनने और उसका खराब व्यवहार देखकर केंपा गौड़ा और उसके दोस्त काफी आक्रोशित हो गए।  केंपा गौड़ा ने सेल्समैन का भ्रम दूर करते हुए कहा, तुम अगर यह एसयूवी मुझे आज डिलीवर करो, तो मैं आधे घंटे में इसका कैश में भुगतान करने को तैयार हूं। केंपा गौड़ा की बात सुनकर सेल्समैन चौंक गया। इसके बाद शोरूम में बहस और विवाद शुरू हो गया, जो पुलिस के हस्तक्षेप पर खत्म हुआ। 

यह भी पढ़ें: Thailand के इस शहर पर बंदरों का कब्जा, गैंग बनाकर दुकानों में कर रहे लूटपाट, लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर   

किसी ने घटना का वीडियो बना लिया

इस बीच, पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। यूजर्स ने इस घटना के लिए शोरूम मैनेजर और सेल्समैन की खिंचाई की है। साथ ही, यह घटना चूंकि महिंद्रा कंपनी के शोरूम में हुई और कर्मचारी इसी कंपनी का है, ऐसे में सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा से इस पर एक्शन लेने की अपील की है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH