सोशल मीडिया एक पिता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बेटे की स्टेज परफॉर्मेंस देखकर भावुक है। पिता के भावुक होने का यह वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक पिता का भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब बेटा स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है तो पिता उसको देखकर भावुक है। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और यहां काफी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। एक पर यह वीडियो @ShoneeKapoor के हैंडल से शेयर किया गया है और वीडियो में पिता को रोता हुआ देखकर लोग भी भावुक हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि वास्तव में यह पिता के खुशी के आंसू है जो बेटे को आगे बढ़ता देखकर रुक नहीं पा रहे हैं। इस बीच कुछ जगह पर पिता के चेहरे पर एक मुस्कान भी दिखाई दे रही है। लोग पिता की इस हंसी, मुस्कान, रोने और खुशी जताने के तरीके की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।