बेटे की जान बचाने सांड से भिड़ गया पापा, फिल्मी स्टाइल में दी शिकस्त, देखें वीडियो

Published : Mar 02, 2022, 01:15 PM ISTUpdated : Mar 02, 2022, 01:19 PM IST
बेटे की जान बचाने सांड से भिड़ गया पापा, फिल्मी स्टाइल में दी शिकस्त, देखें वीडियो

सार

अमेरिका से एक सांड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी जान तक को जोखिम में डाल देता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने पिता ने जब्जे को सलाम किया है। 

ट्रेडिंग डेस्क : सोशल मीडिया (Social media) पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (video viral) होता है। कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें व्यक्ति देखकर हैरान हो जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक सांड (bull) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता अपने बेटे की जान बचाने के लिए खुद की जान को जोखिम में डाल देता है। 

गुस्सैल सांड के हमले से बाल-बाल बचे पिता-पुत्र 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गुस्सैल सांड की सवारी करना चाहता है, लेकिन गुस्सैल सांड को उसकी सवारी पसंद नहीं आती है और सांड व्यक्ति को उठाकर नीचे पटक देता है। जिसके बाद उसके पिता उसकी रक्षा करने के लिए उसके ऊपर लेट जाते हैं, जिससे अगर सांड हमला भी करे तो उसे चोट न पहुंचे। इस दौरान दो लोग सांड को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे सांड को काबू नहीं कर पाते हैं। अचानक सांड फिर से नीचे गिरे हुए व्यक्ति पर हमला कर देता है। लेकिन पिता की वजह से वजह से हम इस हमले से बाल-बाल बच जाता है। 

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: रितिक रोशन के गाने पर 'रॉकस्टार' आंटी ने किया ऐसा डांस, आने वाले दिनों की सेलेब्रिटी है ये मैडम! 

बेटे की हमले में पिता ने जोखिम में डाली अपनी जान
पिता ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने बेटे की जान बचा ली। इससे यह स्पष्ट होता है कि एक पिता अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता है। चाहे उसके लिए उसे अपनी जान ही क्यों न जोखिम में डालनी पड़ जाए।  

सांड की सवारी वाला रोडियो खेल बेहद खतरनाक
वीडियो अमेरिका के लुइसियाना का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां पर रोडियो खेल का आयोजन हुआ था, इस खेल में लोगों को सांड की सवारी करनी पड़ती है। यह खेल बेहद ही खतरनाक माना जाता है। क्योंकि इस दौरान अक्सर खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। इस खेल में लैंडिस हुक के बेटे बुल-राइडर (Bull Rider) ने भी भाग लिया था। 

लोगों जमकर की शख्स की तारीफ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकांउट cody__hooks से शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को तकरीबन दो लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग जमकर कमेट्स भी कर रहे हैं और पिता के साहस को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि  आप बहुत लकी हो, जिसे ऐसा पिता मिला है। पिता की बहादुरी को सलाम!
 

यह भी पढ़ें- इस परिवार का हर सदस्य 6 फुटा, लंबाई बनी परेशानी की वजह, जानें क्यों

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ