ऑफिस में युवती के जबरदस्त डांस ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां, यूजर्स ने किए हजारों कमेंट्स

Published : Feb 29, 2024, 09:07 PM IST
dance 1.jpg

सार

सोशल मीडिया पर ऑफिस में एक महिला कर्मचारी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कर्मचारी का बेहतरीन डांस देख सोशल मीडिया यूजर भी उसके फैन हो गए औऱ कई सारे कमेट्स भी किए।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। इनमे कई सारे मजेदार वीडियो भी वायरल होते हैं जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते। हालांकि आज हम बात कर रहे हैं एक युवती के ऑफिस में डांस करते वायरल वीडियो के बारे में। सलवार सूट में ये महिला कर्मचारी ऐसा थिरकी की वीडियो वायरल हो गया। युवती के खूबसूरत डांस ने सभी को अपना फैन बना लिया। सोशल मीडिया पर डांस को  अब तक लगभग लाखों लोग देख चुके हैं। 

खलासी गाने पर ऑफिस में युवती का जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर एक युवती का ऑफिस में वायरल डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सलवार सूट में युवती ने 'खलासी' गाने पर जबरदस्त डांस पेश किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गाने शुरू होती ही युवती डांस करना शुरू कर देती है। खास बात ये है कि युवती किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह परफॉर्म करती दिख रही है। युवती के डांस स्टेप में दिख रहा है कि वह एक बेहतरीन डांसर है। दोनों तरह ऑफिस के अन्य लोग भी खड़े हैं और युवती का डांस देख रहे हैं।

पढ़ें Live शो में कॉमेडियन की पिटाई का Video वायरल, हनीमून पर मजाक करना पड़ा भारी

सोशल मीडियो पर मिले ढेरों कमेंट्स और लाइक्स
ऑफिस में युवती के डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। युवती के वायरल डांस वीडियो पर करीब 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ युवती के डांस की तारीफ में 5 हजार से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं। 

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ