कहते हैं कि शादियों में ‘फूफा मुंह न फुलाएं तो शादी कैसी’ पर यूपी में तो फूफा ने ऐसा मुंह फुलाया कि बवाल हो गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हाे रहा है।
वायरल डेस्क. शादियों में कोई न कोई बुजुर्ग अक्सर किसी न किसी बात पर नाराज हो ही जाता है। कहते हैं कि शादियों में ‘फूफा मुंह न फुलाएं तो शादी कैसी’ पर यूपी में तो फूफा ने ऐसा मुंह फुलाया कि बवाल हो गया। दरअसल, बागपत में एक शादी के दौरान दूल्हे के फूफा को मटर पनीर की सब्जी नहीं मिली। फिर क्या था, फूफा ऐसे नाराज हुए कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई लात-जूते-डंडे सब चल गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हाे रहा है। देखें वीडियो…
नोट : हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते