
नई दिल्ली। रॉयल एनफिल्ड बुलेट में पहले आग लगने और फिर धमाका होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के गंतकल क्षेत्र स्थित एक गांव का बताया जा रहा है। घटना के वक्त बुलेट एक मंदिर परिसर में खड़ी थी।
यह बुलेट रविचंद्र नाम के शख्स की थी। उन्होंने बताया कि वह मैसुरु से गुंतकल तक, जिसकी दूरी करीब 387 किमी है, बुलेट को लगातार चलाकर मंदिर पहुंचे थे। यह बुलेट बिल्कुल नई थी और पूजा करने के लिए गुंतकल क्षेत्र में नेत्तिकंती आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे। रविचंद्र ने बताया कि उन्होंने जैसे ही मंदिर परिसर में बाहर पार्किंग में बुलेट खड़ी की, अचानक उसमें आग लग गई और देखते ही देखते तेज धमाका हो गया।
लोगों का दावा- पेट्रोल की टंकी फटने से हुआ धमाका
इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दावा किया जा रहा है कि बुलेट दूर से चलाकर लाई गई थी और संभवत: लीकेज की वजह से इसमें आग लग गई और बाद में पेट्रोल की टंकी फटने से इसमें तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद लोगों ने समझा कि बम विस्फोट हुआ है, मगर हालात सामान्य होने के बाद उन्हें असल माजरा समझ में आ गया।
यह भी पढ़ें: रूस में ड्राइविंग को लेकर अजब कानून, घर से गंदी गाड़ी लेकर निकले तो बीच रास्ते में करना होगा यह काम
उगादी की वजह से भीड़ थी मंदिर में
यह घटना कर्नाटक के अनंतपुर जिले का है। रविचंद्र ने मैसुरु से नई बुलेट खरीदने के बाद अनंतपुर जिले में स्थित आंजनेय स्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करने का फैसला किया। यह दूरी 387 किमी थी। वह लगातार बुलेट चलाकर वहां पहुंचे। उगादी पर्व दौरान आंजनेय स्वामी की रथयात्रा निकाली जाती है। इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। रविचंद्र अभी मंदिर पहुंचकर पूजा की तैयारी में जुटे ही थे कि अचानक यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: एलियंस को आकर्षित करने के लिए वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेज रहे महिला-पुरूष की नग्न फोटो
शुक्र है, जानमाल का नुकसान नहीं हुआ
बहरहाल अच्छी बात यह है कि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। वैसे, रायल एनफिल्ड बुलेट की पहचान दमदार बाइक के तौर पर मानी जाती है, मगर इस घटना को देखने के बाद लोगों के मन में डर बैठ गया है।
इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...
तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड
नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ
शरीर पर टॉयलेट पेपर लपेटे बाथरूम में यह काम कर था सांप
भारत के इस गांव से साफ दिखता है श्रीलंका मगर...
स्टेडियम में कपल ने की अश्लील हरकत, बगल मे बैठी महिला को आई शर्म